Bihar Crime: भागलपुर में घर में सो रहे युवक की हत्या, परिजन बोले- पत्नी को पड़ोसी ने दी थी उसके पति की जान लेने की धमकी
Bhagalpur Murder: ललमटिया थाना क्षेत्र के पासी टोला की घटना है. परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या के आरोप लगाए हैं. कहा कि मृतक शख्स की पत्नी को उसके पति को जान से मारने की दी थी धमकी
भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एक सप्ताह के अंदर लगातार तीन गोलीबारी का मामला सामने आया है. ताजा मामला सोमवार का है. अपराधियों ने दुकानदार के घर में घुसकर उसे गोली मारी है. सिर में गोली लगने से शख्स बुरी तरह घायल हो गया. आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना ललमटिया थाना क्षेत्र के पासी टोला की है. परिजनों ने बताया कि सो रही अवस्था में ही उसे गोलियों से छलनी कर दिया गया.
मृतक शख्स की पत्नी से किसी का था विवाद
मृतक युवक की पहचान पिपरपाती निवासी शंकर शाह के 30 वर्षीय पुत्र विकास शाह के रूप में हुई है. मामले को लेकर मृतक के चचेरे भाई का कहना है कि पास के ही राजकुमार चौधरी ने विकास शाह को सोई अवस्था में घर में घुसकर गोली मारी है. आरोपी ने गोली सीधे सिर में मारी जिससे उसकी मौत हो गई. पीड़ित परिजनों ने कहा कि विकास की शादी पासी टोला निवासी पूनम देवी के साथ हुई थी और वह शादी के बाद से ससुराल में रहकर किराने की दुकान चलाता था. विकास के चार बच्चे हैं और वह उनके लिए कमाई का इकलौता जरिया था. परिजनों के मुताबिक उसका किसी से कोई विवाद नहीं था जबकि भाइयों ने कहा कि राजकुमार चौधरी की मां ने उनकी भाभी पूनम को बीते दिनों विकास को गोली मरवा देने की धमकी दी थी.
एक हफ्ते के अंदर तिसरी गोलीबारी की घटना
इधर घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी सदर अजय कुमार चौधरी और स्थानीय थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में विकास को मायागंज अस्पताल भेजा. उधर, अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. विकास की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है. इस हफ्ते ये तिसरी गोली मारने की घटना है. इसके पहले एक व्यवसायी को 22 फरवरी को मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में गोली मारी गई थी. वहीं 23 फरवरी को नगर परिषद के उपसभापति के पति को बेखौफ अपराधियों ने गोली मारी थी जिसके बाद एक बार फिर इस रह की घटना को अंजाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Mahagathbandhan: महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में तेजस्वी ने क्या कुछ कहा? विधायकों को दिए कई निर्देश