पूर्णियाः बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. ताजा मामला पूर्णिया के के0 नगर थाना क्षेत्र के चुनापुर का है. यहां पावर ग्रिड के पास एयरफोर्स स्टाफ सुरेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह पूर्णिया के चुनापुर हवाई अड्डा में इलेक्ट्रीशियन था. शनिवार की रात ड्यूटी गया था और रविवार की सुबह चुनापुर पावर ग्रिड के पास से उसका शव बरामद हुआ.
मृतक के परिजन बबलू यादव ने कहा कि हर दिन की तरह शनिवार की रात भी सुरेंद्र ड्यूटी पर गया था. रविवार सुबह पता चला कि किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इसके बाद वे लोग मौके पर गए पहुंचे तो देखा कि सुरेंद्र यादव का शव पड़ा है और शव के बगल में ही साइकिल रखा हुआ है.
आपसी रंजिश में हत्या की आशंका
परिजनों ने आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई है. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आनंद पांडेय और के0 नगर थाना के प्रभारी मिथिलेश कुमार पहुंचे और प्राथमिक जांच की. सदर एसडीपीओ आनंद पांडेय ने कहा कि जांच की जा रही है. इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. जल्द ही आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
के0 नगर के थाना के प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि परिजनों ने आपसी रंजिश के कारण हत्या की बात बताई है. किसी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. रविवार सुबह में करीब पांच बजे हत्या हुई है जब वह घर लौट रहा था. सुरेंद्र यादव को गले के पास एक गोली मारी गई है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-
Bihar Crime: जमुई में ससुराल वालों ने की बहू की पीट-पीटकर हत्या, एक महीने पहले ही हुई थी शादी
बिहारः भोजपुर में तेज बारिश और गरज के बाद गिरी बिजली, दो दोस्त समेत तीन बच्चों की हुई मौत