Bihar Crime: बहन को भगाकर ले जाने से नाराज भाई ने की शख्स की हत्या, फिल्मी स्टाइल में घटना को दिया अंजाम
Bihar Crime: पुलिस के अनुसार हत्या की प्लानिंग और अंजाम देने में छह लोग शामिल थे. वीरेंद्र चौधरी की हत्या के लिए दो देसी कट्टा और 12 कारतूस का इंतजाम किया गया था.
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में 20 अगस्त को हुए नेपाली नागरिक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. वहीं, घटना के मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, उक्त थाना क्षेत्र में शुक्रवार की अहले सुबह चम्पापुर विजयी मार्ग पर नेपाली नागरिक वीरेंद्र चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बदले की नियत से की हत्या
दरअसल, नेपाली नागरिक के पास हिंदुस्तानी दस्तावेज मिलने के बाद पुलिस ने गंभीरता से पूरे मामले की जांच की. जांच में ये बात सामने आई कि नेपाली नागरिक की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी. दरअसल, विजय उक्त थाना क्षेत्र के बकुलिया निवासी लव सिंह की बहन को लेकर भाग गया था. इस घटना के बाद से लव सिंह वीरेंद्र से बदला लेना चाहता था. इसी क्रम में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लव ने वीरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस के अनुसार हत्या की प्लानिंग और अंजाम देने में छह लोग शामिल थे. वीरेंद्र चौधरी की हत्या के लिए दो देसी कट्टा और 12 कारतूस का इंतजाम किया गया था. गौरतलब है कि वीरेंद्र चौधरी उर्फ बिंदेश्वरी सहनी नेपाल का मोस्टवांटेड अपराधी था. उस पर नेपाल में एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे. पुलिस से बचने के लिए वो भारत में छिपकर रहता था.
फिल्मी स्टाइल में घटना को दिया अंजाम
पुलिस की मानें तो बहन को भगाने की घटना के बाद से ही लव सिंह ने वीरेंद्र चौधरी की हत्या का मन बना लिया था. इस बाबत उसने वीरेंद्र के गैंग के सदस्यों से दोस्ती की. वहीं, हत्या करने के लिए दो देसी कट्टा और एक दर्जन गोलियों का इंतजाम किया. फिर उसने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर प्लानिंग की. सदस्य वीरेंद्र को लव सिंह की हत्या करने की बात कहकर लाए. लेकिन जैसे ही लव पहुंचा वीरेंद्र को लेकर आए शख्स ने उसके सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें -