बिहार: शादी का झांसा देकर आर्मी जवान ने युवती का किया यौन शोषण, रुपये-गहने छीनकर घर से निकाला
पीड़िता ने बताया कि विक्रम के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और उसके पास रखे 3 लाख रुपये और स्वर्ण आभूषण छीन कर उसे घर से भगा दिया गया. इस मामले की शिकायत करने वो रसूलपुर थाना गई और वहां आवेदन भी दिया. लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई.
भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में आर्मी जवान द्वारा शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. पड़ोसी राज्य झारखंड की रहने वाली पीड़िता शुक्रवार को भागलपुर एसएसपी के कार्यालय पहुंची, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ. झारखंड के साहेबगंज जिले के एक गांव की रहने वाली युवती ने पुलिस और एसएसपी को दिए आवेदन में बताया है कि भागलपुर जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के चायटोला कैथपुरा निवासी आर्मी जवान विक्रम कुमार के साथ उसका लगभग 2 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
शादी का झांसा देकर किया यौण शोषण
युवती के अनुसार दोनों के परिजनों को उनका रिश्ता स्वीकार था. इस बीच 22 मई को विक्रम शादी का झांसा देकर उसे उसके घर से भागलपुर स्थित अपने घर ले आया. विक्रम के घर पर कोई नहीं था, ऐसे में उसने युवती के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाया. इधर, 26 मई को अचानक विक्रम के पिता सिंघेश्वर मंडल, मां संजू देवी और बहन रिंकू देवी घर पहुंचे.
रुपये और गहने छीनकर भगाया
पीड़िता ने बताया कि विक्रम के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और उसके पास रखे 3 लाख रुपये और स्वर्ण आभूषण छीन कर उसे घर से भगा दिया गया. इस मामले की शिकायत करने वो रसूलपुर थाना गई और वहां आवेदन भी दिया. लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में वो इंसाफ का गुहार लगाने भागलपुर एसएसपी के पास पहुंची. हालांकि, जब वह एसएसपी कार्यालय पहुंची, तभी निताशा गुड़िया कार्यालय में नहीं थीं. ऐसे में आवेदन देकर वह वापस घर लौट गई.
यह भी पढ़ें -
आठ साल की बच्ची की 28 साल के शख्स से शादी! जानें क्या है बिहार की 'बालिका वधु' की सच्चाई
तेज प्रताप और रोहिणी का सुशील मोदी पर 'डबल अटैक', जलजमाव के बाद दोनों ने BJP नेता पर कसा तंज