आरा: 24 मार्च की रात आरा शहर से सटे उदवंतनगर थाने के भेलाई गांव निवासी आठ साल की बच्ची आराध्या की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने बुधवार (29 मार्च) को सुलझा लिया. आराध्या की जान उसके पिता कृष्णा कुमार सिंह की अवैध पिस्टल से चली गोली से गई थी. पुलिस को गुमराह करने के लिए प्लान भी बना लिया गया था जो फेल हो गया. बेटी की मौत के बाद कृष्णा कुमार सिंह ने चार लोगों पर हत्या की प्राथमिकी तक दर्ज करा दी थी.


इस मामले में पिता कृष्णा कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके घर से पिस्टल भी मिल गई है. दो गोली जब्त की गई है. कृष्णा ने पुलिस की पूछताछ में अपने गुनाह को भी स्वीकार कर लिया है. भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भेलाई निवासी कृष्णा कुमार सिंह के भाई की 2019 में हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से वह अपने पास एक अवैध पिस्टल रखता था.


खेलने के क्रम में लगी थी गोली


24 मार्च की रात पिस्टल कमरे में बिछावन के नीचे रखी गई थी उसी कमरे में आराध्या पढ़ाई कर रही थी तभी उसके हाथ पिस्टल लग गई और वह उससे खेलने लगी. खेलने के दौरान पिस्टल से गोली चल गई और आराध्या को लग गई. गंभीर रूप से जख्मी आराध्या की मौत हो गई थी.


फंसाने के लिए विरोधियों के नाम पर केस


एसपी ने बताया कि इस घटना के बाद कृष्णा कुमार सिंह की ओर से अपने विरोधियों को फंसाने के लिए हत्या का केस दर्ज करा दिया गया था. कृष्णा कुमार सिंह पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उस पर पुलिस को गलत सूचना देने, अफवाह फैलाने और झूठा केस करने का भी मामला दर्ज किया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें- VIDEO: रामचरितमानस पर विवाद के बाद हो गई 'दोस्ती'! शिक्षा मंत्री ने छुए CM नीतीश के पांव, BJP ने पूछ दिए 3 सवाल