पटना: राजधानी पटना से सटे बाढ़ थाना के बाजीतपुर में शनिवार की रात बेखौफ अपराधियों ने एएसआई, मुखिया और एक अन्य युवक को गोली मार दी. इस घटना में एएएसआई और मुखिया की मौत हो गई जबकि युवक का पीएमएसीएच (PMCH) में इलाज चल रहा है. तीनों एक शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी दौरान रात में पहले से घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के लिए उन्हें बाढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सबको पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया. इलाज के दौरान एएसआई और मुखिया की पीएमसीएच में मौत हो गई. 


पंडारक थाना में तैनात थे एएसआई राजेश


बताया जाता है कि मृतक एएसआई राजेश कुमार पंडारक थाने में तैनात थे. वहीं दूसरे मृतक की पहचान पंडारक पश्चिमी के नव निर्वाचित मुखिया गोरेलाल उर्फ प्रियरंजन के रूप में की गई है. वहीं पीएमसीएच में इलाजरत युवक की पहचान लाल बहादुर के रूप में की गई है. वो गांव के ही मुखिया का साथी बताया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार की पार्टी ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, सदानंद सिंह के बेटे आज JDU में होंगे शामिल


घटना के कारणों का नहीं चल सका है पता 




इधर, घटना को लेकर स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. कयास लगाया जा रहा है कि चुनावी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. मुखिया का पहले से कई लोगों से विवाद रहा है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. नवनिर्वाचित मुखिया गोरेलाल की कई लोगों से पहले भी झड़प हुई है. जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.



यह भी पढ़ें-Tejashwi Yadav Wedding: तेजस्वी की शादी पर राजनीति! BJP ने रेचल के धर्म परिवर्तन का उठाया मुद्दा, कहा- काश कर लेते थोड़ी और हिम्मत