आरा: भोजपुर में शनिवार की शाम जेडीयू नेता के भाई और भतीजे को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना आरा के टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला की है. इस घटना में भतीजे की मौत हो गई जबकि भाई गंभीर रूप से जख्मी हैं. घायल जेडीयू जिला उपाध्यक्ष भीम पटेल के भाई हैं. अस्पताल में मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल भी काटा. इधर, इस घटना के बाद रविवार को आरा के डीएम ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अफसरों को चिट्ठी लिखी है. डीआइजी के आरा पहुंचते ही आरा नगर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार को निलंबित कर दिया गया है. 


बेटे की मौत और पिता की हालत गंभीर


दो दिन पहले के झगड़े के विवाद में शनिवार को दरवाजे पर चढ़कर पिता-पुत्र को गोली मारी गई है. इससे पहले मारपीट और घर में तोड़फोड़ भी की गई. मोहल्ले के ही कुछ लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया जा रहा. टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला निवासी अमरजीत भाई पटेल के 23 वर्षीय पुत्र आकाश भाई पटेल की मौत हो गई. वह आरा शहर के शिवगंज स्थित मॉल में काम करता था. पिता अमरजीत भाई पटेल जख्मी हैं. घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह,आरा एएसपी हिमांशु के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के साथ आरा सदर अस्पताल पहुंचे.


परिजनों ने जमकर हंगामा किया


एसपी संजय कुमार सिंह के पहुंचते ही मृतक के परिजन एसपी पर भड़क उठे और सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जमकर बवाल काटा. इस दौरान परिजनों ने सदर अस्पताल के गेट को भी तोड़ दिया. इसके बाद परिजन एवं एसपी के बीच थोड़ी नोकझोंक हुई. इसके बाद एसपी ने समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया. एसपी संजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजन से मिल घटना की जानकारी ली.


बहन ने पुराने विवाद में हत्या की कही बात


इधर, आकाश भाई पटेल की बहन रिया कुमारी ने बताया कि दो दिन पहले उसके चाचा के लड़के से मोहल्ले के ही कुछ लड़कों का झगड़ा हुआ था. आकाश का चचेरे भाई अपने दोस्त से मिलने दूसरे मोहल्ला जाता था जिसका विरोध बदमाशों ने किया था. इसे लेकर विवाद चला रहा था और उसी विवाद को लेकर बदमाशों ने दुकान नहीं खोलने और आकाश को घर से नहीं निकलने की धमकी दी थी. 


घर में तोड़फोड़ के बाद फायरिंग


शनिवार की शाम जब उसके पिता अपने घर में ही स्थित आटा चक्की के मिल में आटा पीस रहे थे. तभी दस से पंद्रह की संख्या में हथियारबंद लोग वहां आ धमके. इसके बाद पहले उन्होंने जमकर मारपीट व तोड़फोड़ की. अपराधियों ने उसके पिता को गोली मार दी. पिता को गोली लगने की सूचना मिलने पर जब उसका भाई आकाश मॉल से आया तो अपराधियों ने उसे भी गोली मार दी. घटना के बाद गोली लगने से बाद दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए.


इसके बाद आकाश भाई पटेल को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जख्मी उसके पिता अमरजीत भाई पटेल को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. मृतक की बहन रिया कुमारी ने उक्त अपराधियों पर दो दिन पूर्व हुए झगड़े को लेकर पिता व भाई को गोली मारने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. 


एसपी ने कहा मामले की चल रही जांच


इस मामले में भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दो दिन पूर्व यानी 10 तारीख को दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था. इसके चलते एक पक्ष द्वारा टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने तहकीकात भी की थी. दूसरे पक्ष द्वारा ही शीतल टोला स्थित आटा मिल दुकान में चढ़कर पिता पुत्र को गोली मार दी गई जिसमें पुत्र की मौत हो गई है. उनके पिता अभी इलाजरत हैं. 


नप गए थाना प्रभारी


बता दें कि भोजपुर में 12 दिनों में 10 लोगों की गई हत्या की गई हैं. वहीं शनिवार को जेडीयू नेता के भाई और भतीजे पर गोलीबारी के बाद आग सुलगी है. डीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं. आरा नगर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार को निलंबित कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ‘बड़े-बड़े दल हमसे डरने लगे हैं’, मुकेश सहनी बोले- दुश्मन को देखते हुए कुढ़नी में उतारेंगे प्रत्याशी