पटना: बिहार की राजधानी पटना में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की है, जहां भांजे के प्यार में पागल मामी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. बता दें कि उक्त इलाका स्थित एक बगीचे में बीते आठ फरवरी की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ था, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया था. वहीं, कुछ ही घंटे में मृतक की पहचान भी कर ली थी.
पत्नी ने गिरफ्तारी के खोला राज
ऐसे में पुलिस हत्याकांड की जांच में जुट गई. पूछताछ के क्रम में मृतक सूरज कुमार के भाई अनुज कुमार ने बताया कि सूरज गौरीचक थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चक गांव में स्थित अपने ससुराल में पत्नी के साथ रह रहा था. लेकिन उसके पत्नी की चाल चलन ठीक नहीं है. उसका सूरज के भांजे से अवैध संबंध है. ऐसे में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सूरज की पत्नी को गिरफ्तार किया और सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान ये खुलासा हुआ कि महिला ने ही भांजे के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी है.
इस संबंध में एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के दो घंटे बाद ही शव की पहचान हो गई थी और फिर पुलिस टीम ने चंद घंटे में हत्या में सम्मिलित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार आरोपियों में मृतक सूरज की पत्नी काजल देवी, भांजा आकाश कुमार और आकाश का एक दोस्त अजित कुमार है. यह तीनों हत्या में शामिल थे.
भांजे के साथ था अवैध संबंध
एसएसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी काजल का अवैध संबंध मृतक के भांजे आकाश से था. दोनों में संबंध काफी दिनों से थे, जिसकी भनक सूरज को भी लग गई थी. काजल और आकाश शादी भी करने वाले थे, जिसका सूरज विरोध करता था. घटना के चार दिनों पहले वो ससुराल गया था. इसी दौरान सात फरवरी की शाम आकाश अपने दोस्त अजित के साथ सूरज को शराब पिलाने के बहाने फतेहपुर के बगीचे में ले गया और फिर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी.
दोनों के बीच अच्छे नहीं थे रिश्ते
पुलिस की मानें तो सूरज और उसकी पत्नी के बीच बराबर झगड़े होते थे. वो शराब का शौकीन था. 15 नवंबर, 2021 को सूरज शराब पीकर घर आया था. पत्नी भी वहीं मौजूद थी, जिसके बाद पत्नी सूरज को शराब के नशे की हालत में पकड़ कर फतुहा थाने लाई थी और पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस ने शराब पीने के जुर्म में पत्नी काजल देवी के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर सूरज को जेल भेज दिया था. बताया जाता है कि चार दिनों पहले वह जेल से छूट कर आया था और घर से कपड़े लेकर अपनी पत्नी के पास ससुराल चला गया था.
यह भी पढ़ें -