Bihar Crime: सहरसा में बीच सड़क पर BA के छात्र को गोलियों से भूना, नए साल पर दोस्त के साथ घर से निकला था युवक
Saharsa Young Boy Murder: घटना बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के चौक के पास की है. घटना के बाद लोगों ने जमकर बवाल भी किया. पिता ने अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.
सहरसा: बिहार के सहरसा में बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने 18 साल के युवक को बीच रोड पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. गोली मारने का लाइव वीडियो सोमवार को सामने आया है. मामला नए साल के दिन का है. घटना बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के बैजनाथपुर चौक के पास की बताई जा रही. इस घटना को लेकर गुस्साए लोगों ने घंटों रोड जाम कर उग्र प्रदर्शन किया है. मृतक का नाम अमित है. उसके किसी दोस्त का कॉल आने के बाद वह उसके साथ घर से बाहर निकला था. चौक के पास पहुंचते ही उसे गोली मारी गई है. पिता ने उसके दोस्त को गिरफ्तार करने और गोली मारने वालों को फांसी देने की मांग की है.
दोस्त का कॉल आने पर साथ निकला था युवक
युवक का नाम अमित कुमार है जो सहरसा जिले के गम्हरिया वार्ड नं 12 का रहने वाला बताया जा रहा. अमित कुमार बीए का छात्र था और आज रविवार को वो घर पर था उसी समय किसी का फोन आया. फोन के आते ही वह घर से निकला जहां अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाइक सवार अपराधी कैसे गोली चला रहा हैं. इस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने घंटो सहरसा मधेपुरा रोड को जाम कर उग्र प्रदर्शन किया. घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ अंचल इंस्पेक्टर राजमणि पहुंचे और आक्रोशितों को समझाकर रोड जाम हटाया. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा ह.
पिता ने आरोपियों के लिए की फांसी की मांग
मृतक के पिता की मानें तो वो घर पर था और तुरंत स्नान करके खाना खाया था.इसके बाद गौरव नाम के लड़के का फोन आया. उसी के फोन आने पर बाहर निकला और फिर दोनों साथ में बैजनाथपुर चौक पर आए. हां बेख़ौफ़ अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने इस हत्या को लेकर प्रशासन से मांग की है कि जो वह जिस लड़के के साथ निकला था उसे गिरफ्तार किया जाए. साथ ही अपराधियों को पकड़कर फांसी की सजा दी जाए.
पुलिस जांच में जुटी
डीएसपी एज़ाज़ हाफिज मनी ने बताया कि गोली मारकर एक युवक की हत्या अपराधियों के द्वारा की गई है. टीम गठित की गई है. पुलिस के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी की जा रही है. बहुत जल्द अपराधी पुलिस के गिरफ्त में आएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Theft Incident: सीवान में भीषण कोहरे के बीच चोरों ने BSF जवान के घर को बनाया निशाना, उड़ाए 16 लाख के गहने