आरा: बिहार के आरा जिले के पवना थाना क्षेत्र के काकनडीहरा गांव में बुधवार की सुबह आम के पेड़ पर लटका युवक का शव बरामद किया गया. शव को पेड़ पर लटकता देख ग्रमीण सकते में आ गए. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर पवना थाना इंचार्ज रितेश कुमार दुबे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 


परिजनों ने हत्या की जताई आशंका


मिली जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के घोड़पोखर गांव निवासी शिवराज सिंह का 18 साल का दीपू कुमार है. वह पेशे से ट्रैक्टर चालक था. मृतक के चाचा सोनाधारी ने दीपू की हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि हत्या कर शव को आम के पेड़ पर लटका दिया गया है. उन्होंने बताया कि दीपू काकनडीहरा गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाता था. 


सोनाधारी की मानें तो मंगलवार की दोपहर वो करीब डेढ़ बजे घर से निकला था. लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा था. बुधवार की सुबह उन्हें ये सूचना मिली कि उसका शव खेत में आम के पेड़ पर लटका हुआ है. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. 


घटना की जांच में जुटी पुलिस


इधर, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया घटना आत्महत्या प्रतीत हो रही है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि दीपू का उसी गांव में किसी युवती के साथ प्रेम-प्रसंग भी था. ऐसे में पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें -


BJP सांसद ने नीतीश कुमार को लिखा पत्र, कहा- पंचायत चुनाव टलने की स्थिति में ये काम करे सरकार


केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बोले- बिहार में ढाई से तीन गुना बढ़ेगी आरटीपीसीआर टेस्ट की क्षमता