बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण के जिला मुख्यालय बेतिया में शुक्रवार को जमीन विवाद में जमकर बंदूकें गरजीं. थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर दिन दिनदहाड़े 12 से अधिक राउंड फायरिंग की गई, जिसमें छह लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया हैं. इधर, पुलिस को दिनदहाड़े हुई इस घटना की कानों कान खबर तक नहीं हुई. घटना मनुआपुल थाना के पास की है.
जीमन कब्जा करने पहुंचे थे लोग
जानकारी अनुसार एनएच-727 स्थित जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चली आ रही थी. इसी क्रम में एक पक्ष शुक्रवार को जमीन पर कब्जा की नियत से निर्माण कार्य शुरू कराने पहुंचा. ऐसे में दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद दोनों तरफ से विवाद होने लगा. दूसरे पक्ष के लोगों ने भी लाठी डंडा लेकर जमीन पर कब्जा करने पहुंचे लोगों को रोकना चाहा. इस बात से नाराज एक पक्ष के लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें छह लोग घायल हो गए.
पुलिस ने साधी चुप्पी
फायरिंग होते ही मौके पर भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. हालांकि किसी तरह स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और फायरिंग कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. दिनदहाड़े एनएच पर घटी इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. जबकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. वहीं, इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें -