गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े बिल्डिंग मेटेरियल व्यवसायी के ड्राइवर को गोलियों से भून दिया. इस घटना में मौके पर ही शख्स की मौत हो गई. वहीं, इस दौरान व्यवसायी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. घटना हथुआ थाने के बरी रायभान गांव की है. मृतक की पहचान यूपी के आगरा के निवासी 42 वर्षीय मोनू गौतम के रूप में की गई है. हत्या की वहज पुरानी रंजिश बताई जा रही है.  


छठ मनाने के लिए आए थे घर


जानकारी के मुताबिक सीवान जिले के नौतन थाने के गंभीरपुर गांव के रहने वाले नदेश्वर सिंह गाजियाबाद में बिल्डिंग मेटेरियल का व्यवसाय करते हैं. गाजियाबाद से छठ मनाने वे गांव आए थे. इसी क्रम में वे आज बाइक से अपने ड्राइवर के साथ हथुआ में किसी परिचित से मिलने पहुंचे थे. इसी बीच रास्ते में हथुआ थाने के बरी रायभान गांव के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उनपर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. 


बिहारः शहाबुद्दीन की बेटी की शादी के लिए शाही अंदाज में तैयारी, शाहरुख खान, नीतीश कुमार समेत कई VVIP को न्योता


बाइक के पीछे बैठे ड्राइवर को तीन गोलियां लगीं, जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं, व्यवसायी ने भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई. वारदात की सूचना मिलने पर हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर छापेमारी शुरू कर दी है. 


12 घंटे में दूसरी हत्या के बाद दहशत


वहीं, पिछले 12 घंटे में हथुआ इलाके में दूसरी हत्या की वारदात होने से लोगों में दहशत का माहौल है. बीती रात अपराधियों ने मीरगंज थाने के खैरटिया बाजार में पान दुकानदार सुबास सिंह की चुनावी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस अब तक किसी भी मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. 


घटना के संबंध में व्यवसायी का कहना है कि उनके ही गांव के तीन अपराधी थे. तीनों अपराधी अपाचे बाइक से पीछा करते हुए आए और ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे. गाड़ी भगाते समय ड्राइवर को पीछे से गोली लग गई. तब तक ड्राइवर की मौत हो गई. भागने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक मौत हो गई थी.



यह भी पढ़ें -


Bihar News: गोपालगंज में हुई मौतों के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहंचे चिराग पासवान, नीतीश कुमार से की ये मांग


Bihar Poisonous Liquor: समस्तीपुर में जहरीली शराब से एक और युवक की मौत, दूसरा भर्ती, दस दिनों में 8 लोगों की गई जान