सिवान: बिहार के सिवान जिले में शुक्रवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शहर के चौक बाजार के पास स्थित गणेश मार्केट की है, जहां अपराधियों ने व्यवसायी को ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो. वहीं, घटना के बाद आरोपी बड़े आराम से मौके से फरार हो गए. बता दें कि जिस जगह अपराधियों ने व्यवसायी की हत्या की वो नगर थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर है. 


डॉक्टरों ने घोषित किया मृत 


व्यवसायी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दलदरी मोहल्ला निवासी स्व. गणेश प्रसाद अग्रवाल के बेटे जागेश्वर अग्रवाल उर्फ मुन्ना प्रसाद के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुन्ना अपने दुकान के पीछे गए थे. तभी पैदल दो अपराधी आए और उन्हें ताबड़तोड़ तीन गोलियां मार दी. गोलीबारी की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आनन फानन व्यवसायी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 


जांच में जुटी पुलिस


इधर, घटना की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस और एसआईटी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने में जुट गई. हत्या का आरोप गुड्डू के दुकान के स्टाफ अफाज़ अली पर लगा है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बता दें कि मृतक व्यवसायी का भी आपराधिक इतिहास रहा है. कुछ सालों पहले उसने उसी दुकान पर अपने चाचा और भतीजे की हत्या कर दी थी. 


हत्या के बाद वो शहर के गांधी मैदान में हथियार के साथ जा बैठ था. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन परिवार द्वारा समझौता कर लेने की वजह से वो जेल से छूट गया था.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: तेज प्रताप के अगरबत्ती के बिजनेस पर नीतीश कुमार के मंत्री ने कसा तंज, जानें क्या कहा


RJD Ruckus: RJD में घमासान! जगदानंद सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, तेज प्रताप से चल रहे थे नाराज