Bihar Crime: मोतिहारी में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, रक्सौल से लौट रहा था युवक, एक अन्य व्यापारी पर भी गोलीबारी
युवक की पहचान रामगढ़वा दही बाजार निवासी व्यवसायी शंभू प्रसाद के बेटे अजीत कुमार के रूप में की गई है. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस जांच कर रही है.
मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला है. रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं में एक शख्स की जान चली गई तो वहीं दूसरा घायल हो गया. रविवार की देर शाम अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. उसकी पहचान रामगढ़वा दही बाजार निवासी व्यवसायी शंभू प्रसाद के बेटे अजीत कुमार (30 वर्षीय) के रूप में की गई. वहीं रविवार दोपहर में ही मेहसी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक किराना व्यवसायी पर गोलीबारी की. इस घटना में व्यवसायी को पैर में गोली लगी जिससे वो जख्मी हो गया. दो अलग-अलग घटनाओं के बाद व्यवसायियों में दहशत है.
बताया जाता है कि युवक रक्सौल से लौट रहा था. इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया. गोली की आवाज सूनते ही लोग पहुंचे तो देखा कि अजीत को गोली लगी है. इसके बाद आनन-फानन में उसे रक्सौल के एक निजी अस्पताल में लेकर गए. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. अजीत की तीन साल पहले ही शादी हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
किराना व्यवसायी पर दोपहर में गोलीबारी
दूसरी घटना मेहसी थाना क्षेत्र की है. गंज चौक पर अनवर मियां की किराने की दुकान है. दुकान को अनवर मिया के बेटे भी चलाते हैं. रविवार दोपहर बाद दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधी आए और लूटपाट करने लगे. इस दौरान दुकान पर मौजूद अनवर मियां का बेटा तौफिक अंसारी था. उसने विरोध किया तो सिर पर बंदूक के बट से मारकर उसे जख्मी कर दिया गया. यह देखकर दुकान चलाने वाले उसके अन्य दो भाई आए. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर दी. दूसरे भाई के पैर गोली लगी है. घटना के बाद अपराधी फरार हो गए.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की. पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और गोली का खोखा बरामद किया है. इधर गोली लगने से जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले जाया गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Report: पछुआ ने बढ़ाई कनकनी, पटना में तीन डिग्री गिरा तापमान, जानें क्या है मौसम विभाग की भविष्यवाणी