Bihar Crime: समस्तीपुर में गल्ला व्यवसायी के यहां लूट, विरोध करने पर पिस्टल के बट से मारकर किया जख्मी
नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड की घटना, चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने की लूटपाट.व्यवसायी के जख्मी हो जाने के बाद रुपये से भरे गल्ला को लेकर फरार हो गए बदमाश.
![Bihar Crime: समस्तीपुर में गल्ला व्यवसायी के यहां लूट, विरोध करने पर पिस्टल के बट से मारकर किया जख्मी bihar crime cash loot from businessman in samastipur he was injured while protested ann Bihar Crime: समस्तीपुर में गल्ला व्यवसायी के यहां लूट, विरोध करने पर पिस्टल के बट से मारकर किया जख्मी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/91ed99b6e1c8fdefc93e030d74ef7c23_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुरः नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड में सोमवार की देर रात हथियारबंद बदमाशों ने एख गल्ला व्यवसायी के यहां लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने गल्ला व्यवसायी असर्फी राय को पिस्टल की बट से मारकर जख्मी कर दिया. व्यवसायी के जख्मी हो जाने के बाद रुपये से भरे गल्ले को लेकर बदमाश फरार हो गए.
चावल लेने के नाम पर बदमाश रात में खुलवा रहे थे दुकान
सोमवार की रात चार की संख्या में बदमाश गल्ला व्यवसायी के यहां ग्राहक बनकर आए थे. व्यवसायी की दुकान बंद थी, इसपर बाहर से ही बदमाश व्यवसायी को आवाज देकर कहने लगे कि भोज में राशन समाप्त हो गया है उन्हें 3-4 बोरा चावल की जरूरत है. व्यवसायी ने खतरे का अंदेशा जताते हुए गेट नहीं खोला.
घबराकर व्यवसायी प्रमोद-प्रमोद चिल्लाने लगा. व्यवसायी की आवाज सुनकर सभी बदमाश छिप गए. मौका मिलते ही बदमाश दुकान के पीछे के रास्ते से किसी तरह अंदर घुस गए. इसके बाद लूटपाट करना चाहा जिसपर व्यवसायी चिल्लाने लगा. शोर मचाने पर व्यवसायी को पिस्टल की बट से मारते हुए उसे जख्मी कर दिया.
इलाज के लिए व्यवसायी को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
इसके बाद व्यवसायी को खून से लथपथ नीचे गिरते देख सभी व्यवसायी रुपये से भरे गल्ला को लेकर भाग गए. व्यवसायी के अनुसार गल्ला में 45 हजार के करीब रुपये थे. घटना के बाद जख्मी हुए व्यवसायी की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग जुटे और जख्मी हालत में व्यवसायी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय दलबल के साथ पहुंचे. घटना के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है.
यह भी पढ़ें-
ABP Positive Story: मिट्टी के घड़े और पेंट की बाल्टी से बनाएं कूलर, कम खर्च में मिलेगा गजब का फायदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)