(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Crime: सुपौल में टेक्सटाइल व्यापारी के कर्मी को लूटा, हथियार के बल पर घटना को दिया अंजाम
कमरगामा पुल के समीप बुधवार की देर रात हुई घटना, पुलिस कर रही मामले की जांच.कोलकाता से रुपये को वसूलने के लिए अपनी कार और चालक के साथ आया था कर्मी.
सुपौलः त्रिवेणीगंज-मधेपुरा सीमा स्थित कमरगामा पुल के समीप बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर कोलकाता के एक टेक्सटाइल व्यापारी के कर्मी से करीब एक लाख 35 हजार रुपये लूट लिए. घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इस संबंध में टेक्सटाइल व्यापारी के कर्मी ओमप्रकाश राठी ने बताया कि वह कलकत्ता से अपनी ही कार से ड्राइवर के साथ बकाए रुपये की वसूली करने के लिए निकला था. वह प्रतापगंज, सिमराही, राघोपुर, पिपरा और त्रिवेणीगंज से कलेक्शन कर मधेपुरा की ओर जा रहा था. कमरगामा पुल के पास पहुंचने पर पेशाब करने के लिए उसने गाड़ी रोकी. इसके बाद लाल रंग की अपाची बाइक से दो अपराधी आए और हथियार दिखाकर कार का शीशा खोलने के लिए कहने लगे. गोली मारने की बात पर कार का दरवाजा खोल दिया.
पीड़ित ने देर से दी पुलिस को सूचना
इसके बाद अपराधियों ने गाड़ी में रखे एक बैग लेकर चलते बने. बैग में कपड़े और नकद एक लाख 35 हजार रुपये थे. बैग में तगादा के दौरान व्यापारियों द्वारा दिए गए करीब तीन लाख पचास हजार रुपये के चेक भी थे. पीड़ित ने कहा कि वह काफी घबरा गया था. इस वजह से पुलिस को सूचना देने में देर हुई.
मामला संदेहास्पद, जांच कर होगी कार्रवाई
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदेहास्पद लग रहा है. पीड़ित स्टाफ द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
बिहारः मुजफ्फरपुर में SBI से करीब 7 लाख रुपये लूटे, घटना का वीडियो बना रहे लोगों पर फायरिंग
VIDEO VIRAL: सहरसा में 100 नंबर पर डायल करना पड़ा महंगा, पुलिस ने पीड़ित की ही लगा दी ‘क्लास’