पटना: बिहार की राजधानी पटना में चेन स्नैचिंग की घटना थमने का नाम नहीं ले रही. आए दिन चेन स्नैचिंग की घटना सामने आ रही है. ताजा घटना पटना के लाेहियानगर की है, जहां शनिवार के सुबह बाइक सवार शातिर उचक्कों ने मुख्य सचिव के पूर्व सुरक्षा अधिकारी शशिकांत उपाध्याय की पत्नी उषा उपाध्याय के गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर छीन ली और तेज रफ्तार से फरार हाे गए.


शरीर के कई हिस्सों में लगी चोट


चेन झपटे जाने के दाैरान झटका लगकर उषा सड़क पर गिर गईं, जिससे वह घायल हाे गईं हैं. उन्हें नाक, चेहरे और शरीर के कई हिस्साें में चाेट लगी है. बता दें कि दंपती लाेहियानगर स्थित रेंटल फ्लैट-193 में रहते हैं. 70 साल के शशिकांत बिहर के पूर्व मुख्य सचिव केएएच सुब्रामणियम के सुरक्षा अधिकारी के साथ ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी चाैबे के भी सुरक्षा अधिकारी रह चुके हैं.


मॉर्निंग वॉक पर निकले थे दंपति


बता दें कि घटना शुक्रवार की सुबह उस वक्त हुई जब शशिकांत और उषा दाेनाें टहलकर अपने आवास लाैट रहे थे. पति आगे थे जबकि पत्नी पीछे थीं. इस बात का फायदा उठाकर उच्चकों ने चेन छीन ली. इधर, पूरी घटना सड़क किनारे किसी के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में दिख रहा है कि बाइक पर सवार दो उच्चके पहले आगे जाते हैं, फिर पीछे आकर महिला से चेन छीनकर भाग जाते हैं. इस पूरे मामले में पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है. 


गंगा में डूबने की लाइव तस्वीर


इधर, चेन छिनतई के लाइव वीडियो के साथ ही शख्स के गंगा में डूबने की लाइव तस्वीर सामने आई है. दरअसल, गंगा इनदिनों अपने रौद्र रूप में है. ऐसे में शनिवार को पटना के एनआईटी घाट पर गंगा स्नान करने गया पटना के कदमकुआं के सैदपुर का रहने वाला नीरज नहाने के दौरान पानी में डूब गया. नदी में उसके डूबने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: JDU विधायक गोपाल मंडल की वायरल फोटो पर नीतीश कुमार ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा


पार्टी ऑफिस विवाद: JDU ने लालू यादव पर साधा निशाना, कहा- आपके तो दोनों हाथों में लड्डू, बस करिए ये काम