Bihar Crime: CISF जवान की पत्नी की हत्या, चार साल पहले हुए मां के कत्ल की चश्मदीद गवाह थी महिला
मृतका के भाई की मानें तो महिला की हत्या केवल इसलिए की गई है, ताकि गवाह खत्म किया जा सके. फिलहाल, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में सोमवार को सीआईएसएफ जवान की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अहले सुबह घर के पीछे शौच के लिए जाने के समय अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने महिला को कुल तीन गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि चार साल पहले मृतका के मां की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतका अपने मां की हत्या की एकमात्र चश्मदीद गवाह थी. इस घटना के बाद मृतका के भाई ने उसके ससुराल वालों के साथ-साथ अपने चाचा पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.
इलाके में दहशत का माहौल
घटना जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चुव्वबाग इलाके की है, जहां पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने सीआईएसएफ रवि शर्मा की पत्नी दीपिका शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. घटना के संबंध में दीपिका के पड़ोस में रहने वाला उसके रिश्तेदार ने बताया कि सुबह एका एक बाड़ी में गोली चलने की आवाज आई. जब देखा तो दीपिका बाड़ी में गिरी पड़ी थी. ऐसे में इस बात की सूचना पुलिस को दी गई.
मृतका के भाई ने कही ये बात
वहीं, हत्या के संबंध में दीपिका के भाई कुमार भानु ने बताया कि उसकी बहन और मां पर 2017 में मायके की संपत्ति के विवाद को लेकर गोली चल चुकी है. इस घटना में दीपिका घायल हो गई थी. जबकि मां गायत्री देवी की मौत हो गई थी. इस हत्याकांड में मृतका आई विटनेस थी. ऐसे में दीपिका आरोपियों के खिलाफ कोई गवाही ना दे दे, इसलिए ससुराल पक्ष और आरोपी द्वारा उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. साथ ही बात न मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जाती थी.
मृतका के भाई की मानें तो महिला की हत्या केवल इसलिए की गई है, ताकि गवाह खत्म किया जा सके. फिलहाल, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मौके से दो खोखा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. ज्ञात हो को मृतका का पति रवि धनबाद सीआईएसएफ में तैनात हैं. मृतका अपने पीछे पांच वर्षीय बेटी को छोड़ गई है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Panchayat Chunav: पुरुषों से अधिक महिलाओं में दिखा उत्साह, अलग-अलग तस्वीरों से देखें नजारा