बेगूसराय: जिले में अपराधियों की हौसले बुलंद हैं. अपराधी अब इतने निर्भीक हो गए हैं कि आम लोगों को छोड़िए न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) को ही अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. गैर जमानती वारंट (Non Bailable Warrant)जारी किए जाने से आग बबूला होकर अपराधियों ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को ही जान मारने की धमकी (Threat) दे डाली है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई है. मामले की जांच में जुट गई.


मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को मिली धमकी भरा पत्र


मामला के संबंध में क्लर्क नागेश मोहन सिन्हा ने एसपी योगेन्द्र कुमार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि धमकी प्रेषक आरोपी शालिग्राम कनौजिया केयर ऑफ रामाशीष दास के खिलाफ़ नगर थाने में लिखित सूचना दी गई है. आवेदन में बताया गया है कि बीते 22 नवंबर को डाक विभाग के माध्यम से एक लिफाफे में पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें आरोपी द्वारा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को गैर जमानती वारंट जारी करने पर जान मारने की धमकी दी गई है. वहीं, आवेदन में वर्तमान परिस्थिति में मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई करने को कहा गया है. इस घटना को लेकर न्यायिक अधिकारी स्तब्ध हैं.


ऐसा मामला पहले कभी नहीं देखा- लोक अभियोजक


इस मामले को लेकर लोक अभियोजक मो. सैयद मंसूर आलम ने बताया कि इस घृणित कार्य की घोर निन्दा की जा रही है. अभियोजक ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए बताया कि बीते लंबे समय तक कार्यावधि में इस तरह का मामला कभी भी नहीं देखा. उन्होंने एसपी से अपेक्षा की है कि जांच कर सभी साक्ष्य संग्रह कर आरोपी के खिलाफ समर्पित करें, ताकि ऐसे घृणित कार्य करने वाले आरोपी को सजा दिलाई जा सकें.


जांच में जुटी पुलिस


वहीं, इस मामले में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा पुलिस की टीम को आरोपी क़े घर भेजा गया, मगर प्रथम दृष्टि मे पता चला है कि धमकी भरा पत्र कोलकाता से भेजा गया है. जब आरोपी के घर पुलिस कि टीम पहुँची तो पता चला शालीग्राम कनोजिया पिछले दो से तीन साल से घर से लापता है और वो मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जिसका चिकित्सीय पर्ची भी पुलिस को परिजनों को दिखलाया गया है. जाँच में पता चला है कि पिछले दिनों कई बार इस तरह का पत्र मनावधिकार को भी लिख चुका है, फिर भी पुलिस मामले को गंभीरता पूर्वक लेकर जाँच में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें: ‘CM नीतीश का मिशन 24 छह महीने में हो जाएगा पूरा’, केसी त्यागी ने बता दिया रास्ता, कहा- केंद्र की BJP सरकार गिर जाएगी