Bihar Crime: गोपालगंज में बच्चों के विवाद में खूनी झड़प, एक शख्स की मौत, आठ लोग सदर अस्पताल में भर्ती
घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के गाजी-करमैनी की है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय रमेश मांझी के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है.
![Bihar Crime: गोपालगंज में बच्चों के विवाद में खूनी झड़प, एक शख्स की मौत, आठ लोग सदर अस्पताल में भर्ती Bihar Crime: clash over children dispute in Kuchaikote Gopalganj, one dead and eight admitted to Sadar Hospital ann Bihar Crime: गोपालगंज में बच्चों के विवाद में खूनी झड़प, एक शख्स की मौत, आठ लोग सदर अस्पताल में भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/15/758d219865c52aa6a90b815d85a43367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां बच्चों के मामूली विवाद के चलते बीते मंगलवार को दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हो गई. आज बुधवार को इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के गाजी-करमैनी की है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय रमेश मांझी के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि कल मंगलवार को स्कूल से घर जाने के दौरान रास्ते में बच्चों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद बच्चों ने घर आकर परिजनों से शिकायत की. बच्चों की शिकायत पर रमेश मांझी ने अभिभावकों के घर जाकर सूचना दी. जिसके बाद गाली-गलौज की गई. इस बीच आरोपियों द्वारा लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया. जिसमें रमेश मांझी, मुगन मांझी, किसन मांझी, प्रभु मांझी, दुर्गेश मांझी, मिर्जा देवी, दुर्गावती देवी समेत नौ लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- Viral Video: गोपालंगज के युवाओं में रील्स बनाने की ऐसी लहर कि ले आए बंदूक, ऐसा वायरल हुआ कि लेने के देने पड़े
इधर, पुलिस की मदद से इन सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने रमेश मांझी की हालत चिंताजनक बताते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया था. गोरखपुर में इलाज के दौरान बुधवार रमेश मांझी की मौत हो गई.
परिजनों के मुताबिक मृतक पेशे से एक राजमिस्त्री था, जिसके कंधो पर मां-बाप व पत्नी की जिम्मेदारी थी. शादी के दस वर्ष बाद एक साल पहले उसका एक पुत्र का जन्म हुआ था, लेकिन उस पुत्र के सिर से पिता का साया उठने के साथ ही बुजुर्ग मां-बाप का इकलौता पुत्र जो उसका बुढापे का सहारा था वह हमेशा के लिए उसे छोड़कर चला गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
फिलहाल हत्या के बाद पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक रमेश मांझी का शव दरवाजे पर पहुंचते ही कोहराम मच गया. पत्नी सीमा व मां जगमातों देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं कुचायकोट थाने की पुलिस ने इस मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के छापेमारी तेज कर दी है.
यह भी पढ़ें- Gopalganj News: जेल के अंदर कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश, चम्मच से काट लिया गला, रात में की थी रिश्तेदारों से बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)