Bihar Crime: समस्तीपुर में नाव के भाड़ा को लेकर हुआ विवाद, गुस्से में नाविक की गोली मारकर हत्या
जिले के बिथान थाना क्षेत्र के बनभौरा गांव का मामला है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

समस्तीपुरः जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिले के बिथान थाना क्षेत्र के बनभौरा गांव का है, जहां नाव के भाड़ा को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने नाविक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान गांव के ही ओम प्रकाश यादव के पुत्र सिकिल यादव (17 वर्ष) के रूप में हुई है.
दरअसल, गांव में आई बाढ़ की वजह से आवागमन में लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. जानकारी मिली है कि सिकिल यादव इन दिनों नाव चलाता है और वह लोगों से किराया लेकर नदी पार कराता है. इसी दौरान रविवार की देर शाम गांव के ही रणवीर यादव का भाई अनिल यादव बाढ़ का पानी पार कर दूसरी ओर गया था जिसके बदले सिकिल ने 10 रुपये मांगे. उस समय अनिल ने सिकिल को 10 रुपये दे भी दिए.
इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में मौत
वहीं, जब इस बात की जानकारी दबंग रणवीर यादव को हुई तो सोमवार की सुबह रणवीर ने नाविक सिकिल यादव के साथ कहासुनी करते हुए नजदीक से उसके पेट में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर जुटे लोग उसे निजी क्लिनिक में ले ही जा रहे थे कि रास्ते में ही सिकिल की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष मो. खुशबुद्दीन ने बताया कि नाव के किराया के रूप में दस रुपये लेने पर किशोर से विवाद हुआ था. परिवार के लोगों का आरोप है कि उसी विवाद को लेकर सोमवार की सुबह गोली मारकर सिकिल की हत्या की गई है. परिजन के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Corona Update: 20 नए मरीजों के साथ कोरोना के एक्टिव केस 140, एक दिन पहले मिले थे सिर्फ 8 मरीज
बिहारः ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान आरके सिंह ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, ठेकेदारों को हड़काया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

