मोतिहारीः जिले के व्यवसायियों के लिए खौफ का नया नाम बनता जा रहा रूपम सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने रूपम को दिल्ली के गोपालपुर गांव से उसे गिरफ्तार किया है. हाल के दिनों में रूपम ने मोतीहारी शहर के राजाबाजार के हार्डवेयर व्यवसायियों से फोन पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगकर जिले में दहशत फैला दी थी. जिले में हुई कई हत्या और रंगदारी के मामले में पुलिस रूपम सिंह की तलाश थी.


बुधवार को मोतिहारी के एसपी नवीन चंद्र झा ने रूपम सिंह की गिरफ्तारी के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. बताया कि यह मोतिहारी से सट्टे रघुनाथ का रहने वाला है. जिले के विभिन्न थानों में इस पर सात मामले दर्ज हैं. हरसिद्धि थाना क्षेत्र में हुए पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता हत्याकांड, नगर थाना क्षेत्र में ठेकेदार रंजीत सिंह हत्याकांड के अलावा हरसिद्धि में उमेश सिंह को गोली मारने के मामले में इसकी तलाश थी.


रूपम के लोकेशन को ट्रेस कर पुलिस ने किया गिरफ्तार


रूपम सिंह उर्फ छोटन सिंह की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित की गई थी. गठित की गई टीम लगातार रूपम की तलाश में थी. इसी दौरान रूपम के दिल्ली में रहने की जानकारी मिली. उसके बाद रूपम के लोकेशन को ट्रेस कर दिल्ली पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर मोतिहारी लाया गया. पूछताछ की गई तो कई तथ्य सामने आए.


गिरफ्तार रूपम सिंह के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, पांच कारतूस, रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया है. पुलिस के अनुसार यह खुद अपना गैंग चलाता था और सुपारी लेकर हत्या करता था. पुलिस रूपम सिंह के गैंग के अन्य अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है.


यह भी पढ़ें- 


Student Credit Card: स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में जानें फायदे की बात, ऑनलाइन अप्लाई का तरीका भी देखें


Tokyo Olympics: निक्की और सलीमा पर झारखंड सरकार ने की तोहफों की बरसात, हेमंत सोरेन ने घर-पैसा सब दिया