पूर्णिया: बिहार में पूर्णिया जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आएदिन हत्या, लूट व गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना जिले के भट्टा बाजार की है, जहां शनिवार के सुबह अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. सहायक खजांची थाना क्षेत्र के भट्टा बाजार स्थित सब्जी मंडी में असीम चंद्रपाल नाम के किराना व्यवसायी पर सुबह सात बजे के आसपास फायरिंग की गई है. घटना में दुकानदार घायल हो गया है. 


घटनास्थाल से खोखा और गोली बरामद


मिली जानकारी अनुसार रोज की तरह आज भी असीम ने दुकान खोली थी. लेकिन दुकान खोलने के तुरंत बाद ही अज्ञात अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गोली असीम के पेट में लगते हुए निकली है. इस दौरान असीम और अपराधी के बीच झड़प भी हुई. हाथापाई के दौरान अपराधियों की बंदूक से मैगजीन निकल कर गिर गई. ऐसे तीन जिंदा गोली सहित मैगजीन और दो जिंदा गोलियां जमीन पर बिखरी पड़ीं. जबकि एक खोखा घटनास्थल से बरामद हुआ है.


Bodhgaya Blasts: धमाके के तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा, पांच को दस साल का कारावास


पैसों की मांग कर रहे थे अपराधी


घटना के संबंध में घायल असीम ने बताया कि सुबह सात बजे उसने दुकान खोली ही थी. तभी एक शख्स मास्क लगाकर दुकान पहुंचा. चूड़ा का दाम पूछ कर वो फोन पर बात करने में व्यस्त हो गया. इस पर असीम ने जब पहले दुकान के साफ सफाई करने का हवाला दिया तो उसने असीम पर बंदूक तान दी और पैसों की मांग करने लगा. इसका जब असीम ने विरोध किया तो अपराधी ने उन पर गोलियां दाग दीं.


जांच में जुटी पुलिस


हालांकि, असीम ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधी को पटखनी ने दे दी. लेकिन गोलीबारी में घायल असीम ज्यादा देर तक संभल नहीं पाया और अपराधी वहां से जान बचाकर फरार होने में कामयाब हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सहायक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. इस दौरान एक संदिग्ध को पुलिस ने खदेड़ा, लेकिन वो भी भागने में सफल रहा. 


यह भी पढ़ें -


FIR on Advocate: पटना हाईकोर्ट के वकील के खिलाफ FIR, फेसबुक पर अपत्तिजनक पोस्ट करने का है मामला


Bihar News: कंपनी की लापरवाही ने ली मजदूर की जान, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, कहा- कोर्ट जाएंगे