Sitamarhi Crime: सीतामढ़ी में बकाए राशि को लेकर बदमाशों ने युवक को मारी गोली, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया
Bihar Crime: मामला रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्रा का है. मृतक की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है. वहीं, मृतक के पिता ने बताया कि चंदन को धमकी मिली थी.
सीतामढ़ी: जिले के रुन्नीसैदपुर थाना के तिलकताजपुर गांव में बकाए राशि के विवाद में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Sitamarhi Crime) कर दी. बदमाश बाइक पर सवार थे. घटना शनिवार देर रात की है लेकिन पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए रविवार को दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हिरासत में लेने की पुष्टि एसपी हरकिशोर राय ने की है. घटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक बरामद की है. मृतक की पहचान प्रेमशंकर सिंह के पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है.
'गांव के एक युवक ने दी थी धमकी'
मृतक के पिता ने बताया कि चंदन भाड़े पर गाड़ी चलवाता था. गांव का एक युवक भाड़े पर गाड़ी लेकर गया था लेकिन भाड़ा नहीं दिया था. भाड़ा के लिए चंदन ने शनिवार की शाम उस युवक को फोन किया था. इसके बाद युवक ने अंजाम भुगतने की धमकी चंदन को दी थी. इस बात को लेकर ही घटना को अंजाम दिया गया है.
'चंदन को मारी लगी तीन गोली'
घटना के संबंध में चंदन के पिता ने बताया कि घटना की रात उक्त युवक अपने चार सहयोगियों के साथ बाइक से घर आया था. चंदन दरवाजे पर ही बैठा था. बदमाशों ने चंदन को तीन गोलियां मारी. गोली की आवाज सुनकर भीड़ जुट गई. जख्मी चंदन को तुरंत पीएचसी ले जाया गया,जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस हिरासत में दो युवक
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.वहीं, थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपने के साथ ही मामले में दो युवकों को पकड़ा गया है. दोनों से पूछताछ चल रही है.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Reaction: KCR के न्योता पर मुख्यमंत्री नीतीश ने दी प्रतिक्रिया, BJP के खिलाफ कुछ बड़ा करने का इशारा!