समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में मंगलवार को  दबंगों ने जमीन विवाद में चार भाइयों के साथ जमकर मारपीट की. वहीं, दो भाइयों को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया. घटना जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर मटियारा चौक की है. मिली जानकारी अनुसार मारपीट की इस घटना में दोनों भाई विद्यानंद महतो और वेद प्रकाश महतो बुरी तरह से झुलस गए हैं. परिजनों ने कुछ ग्रामीणों की मदद से दोनों को पुसा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में दोनों को पटना रेफर कर दिया.


गांव में दहशत का माहौल


घटना के बाद जख्मी के परिजनों सहित गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. घटना के संबंध में पीड़ित के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि वे सभी घर के बाहर बैठे थे. तभी कुछ दबंग आ धमके और उसके भाइयों को खींचकर चौक पर ले गए और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. बीच बचाव के लिए पहुंचे अन्य भाइयों के साथ भी मारपीट की गई. घटना में चार लोग जख्मी हुए हैं.


घायल के भाई ने बताया कि बीते 20 साल से जमीन विवाद चल रहा है. पटना हाईकोर्ट में अपील भी की है. मामला लंबित है. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग विवादित जमीन में मिट्टी भरकर मकान निर्माण कराने के फिराक में था. इसकी सूचना पाकर जब वे उन्हें रोकने पहुंचे तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. 


पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप


मुकेश की मानें तो गांव के ही बैजू साह और उसके तीन बेटों मिलकर उनके दो भाइयों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई है. घटना की सूचना थाना प्रभारी को दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. आग लगाने के बाद पहुंची भी तो बिना कार्रवाई के वापस लौट गई. मुकेश का आरोप है कि थाना प्रभारी ने अपशब्द का प्रयोग करते हुए उससे कहा, " मरोगे तो पोस्टमार्टम कराकर भेज देंगे."


इस संबंध में थानाध्यक्ष रामचंद्र टुड्डू से मोबाइल पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई. परंतु उन्होंने फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा. बता दें कि इस तरह की घटना चकमेहसी थाना क्षेत्र में अक्सर होती रहती है. वहीं, पुलिस हर बार मामले की खानापूर्ति कर पल्ला झाड़ लेती है.


यह भी पढ़ें -


बिहार के यात्री ध्यान दें, 27 मई से इन आठ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन पर लगेगा ब्रेक, देखें- पूरी लिस्ट


Bihar Black Fungus Death: बिहार में ब्लैक फंगस का कहर, 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत