समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल चरम पर है. अपराधी आए दिन हत्या-गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के डॉ.आरपी मिश्रा रोड की है, जहां बुधवार की सुबह तीन की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने निजी क्लीनिक में भर्ती मरीज पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए.
पूरे इलाके में दहशत का माहौल
गोलीबारी की इस घटना में मरीज को एक भी गोली नहीं लगी है. लेकिन पूरी वारदात क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इधर, सरेआम हुई फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
सड़क हादसे के बाद कराया था भर्ती
घटना के संबंध में पीड़ित और उसके परिजनों ने बताया कि 24 मई को सड़क दुर्घटना में घायल दीपक उर्फ़ हीरा सिंह को इलाज के लिए शहर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था. इसी क्रम में बुधवार की सुबह तीन अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गनीमत यह रही की एक भी गोली उसे नहीं लगी.
परिजनों की मानें तो पुरानी रंजिश को लेकर उसपर जानलेवा हमला किया गया है. अपराधियों में से एक की पहचान हो गई है. इधर, इस पूरे मामले में सदर डीएसपी ने कहा कि पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: नीतीश कुमार ने सिक्किम के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, इस मामले में की संज्ञान लेने की अपील
बिहार: ‘तबेले’ में तब्दील हुआ APHC, अस्पताल में पशु बांधते हैं ग्रामीण, सालों से नदारद हैं डॉक्टर