Bihar Crime: अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर की फायरिंग, युवती को लगी गोली, छह अन्य घायल
गया एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पेहानी मोहल्ले में रास्ता विवाद में सोमवार को भी मारपीट हुई थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. फायरिंग की घटना से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.
गया: बिहार के गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पेहानी मोहल्ले में मंगलवार को अपराधियों ने जमकर आतंक मचाया. हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की. साथ ही महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट भी की. फायरिंग की घटना में घर में बैठी युवती के पैर में गोली लग गई. वहीं, मारपीट की वजह से छह लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए शहर के जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामूली विवाद में की मारपीट और फायरिंग
घायल युवतियों ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा घर की छत पर ईंट फेंका जा रहा था. जब इसका विरोध किया, तो सभी अपराधी घर में आ घुसे और अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, घर के लोगों ने बर्तनों पर गोली के निशान को दिखाते हुए कहा कि कई राउंड फायरिंग की गई थी. बड़ी मुश्किल से जान बची है.
वहीं, घायल मोहम्मद मुजीबुल्लाह ने बताया कि वो घर पर नहीं था. फायरिंग की सूचना मिलने के बाद जब वो घर पहुंचा तो देखा कि कई लोग घायल हैं. जब उसने शिकायत की तो उसके साथ भी मारपीट की गई. इधर, मारपीट में घायल नाजनी अफसा ने कहा कि किसी नुनु नामक अपराधी ने घर में घुस कर फायरिंग की है. वहीं, घर के सभी लोगों को बुरी तरह पीटा भी है.
एसएसपी ने कही ये बात
घटना के संबंध में गया एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पेहानी मोहल्ले में रास्ता विवाद में सोमवार को भी मारपीट हुई थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. फायरिंग की घटना से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.
यह भी पढ़ें -