Bihar Crime: गोपालगंज में स्वर्ण व्यवसायी पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, हालत नाजुक, मई में होनी वाली थी शादी
Gopalganj News: मामला उचकागांव थाना क्षेत्र का है. घायल व्यक्ति की पहचान नगर थाने के बसडीला बाजार निवासी राजू सोनी के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस जांच में जुट गई है.
गोपालगंज: जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन टोल प्लाजा एनएच-531 के पास बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली (Gopalganj Crime) मार दी. जिसके बाद आनन-फानन उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने घायल को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जख्मी आभूषण व्यवसायी का नाम राजू सोनी बताया जा रहा है. राजू सोनी नगर थाने के बसडीला बाजार निवासी वर्मा प्रसाद सोनी का पुत्र है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
इलाके में दहशत का माहौल
बताया जा रहा है कि राजू सोनी मीरगंज से बाइक से बसडीला बाजार के लिए निकला था. बाइक से जैसे ही टोल प्लाजा के पास पहुंचा कि वहां घात लगाए बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने के बाद मौके पर ही गिर गया. इसके बाद बदमाश ने हथियार लहराते हुए मीरगंज की तरफ फरार हो गए. वहीं, घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया.
मई में होने वाली थी शादी
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आभूषण व्यवसायी की शादी मई महीने में ही मीरगंज इलाके में होने वाली थी. पुलिस पूरे मामले में कई बिंदु पर जांच कर रही है. पुलिस ने वारदात की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी घटना के बारे में जानकारी ली. अब तक की जांच में पुलिस को बदमाशों के बारे में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं.
एसपी ने गठित की एसआईटी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी स्वर्ण प्रभात ने पूरी जानकारी ली. एसपी ने पूरे मामले में जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित की. हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है. गुरुवार की रात में ही अपराधियों की तलाश में एसआईटी ने कई ठिकानों पर छापेमारी की.
ये भी पढ़ें: Bihar Bahubali: क्राइम का बेताज बादशाह, अपराध की दुनिया में सूरजभान ने रखा कदम तो पिता और भाई ने दे दी थी जान