Madhepura News: मधेपुरा में बदमाशों ने अधेड़ पर की अंधाधुंध फायरिंग, पुरानी रंजिश में हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Bihar Crime: मामला आलमनगर थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान फुलौत पश्चिमी पंचायत के वार्ड 11 निवासी 52 वर्षीय दशरथ शर्मा के रूप में की गई है. वहीं, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
![Madhepura News: मधेपुरा में बदमाशों ने अधेड़ पर की अंधाधुंध फायरिंग, पुरानी रंजिश में हत्या, जांच में जुटी पुलिस Bihar Crime criminals fired on a person and died in Madhepura Bihar police engaged in investigation ann Madhepura News: मधेपुरा में बदमाशों ने अधेड़ पर की अंधाधुंध फायरिंग, पुरानी रंजिश में हत्या, जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/b4af35468f3967ad805023119dc7a55f1679808653266624_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मधेपुरा: जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने शनिवार देर शाम एक किसान की गोली मारकर हत्या (Madhepura Crime) कर दी. किसान की पहचान फुलौत पश्चिमी पंचायत के वार्ड 11 निवासी 52 वर्षीय दशरथ शर्मा के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार किसान के साथ बाइक पर सामान की खरीदारी कर घर वापस लौट रहा भतीजा टुनटुन शर्मा भी घायल हो गया है. दशरथ शर्मा के भतीजा को गोली लगने बाद उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर में भर्ती कराया गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, बताया जा रहा है कि ये हत्या पुरानी रंजिश में की गई है.
घात लगाए बदमाशों ने की अंधाधुंध गोलीबारी
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि फुलौत पश्चिमी पंचायत अंतर्गत वार्ड 11 के घोसपुर निवासी दशरथ शर्मा और भतीजा टुनटुन कुमार शर्मा आलमनगर थाना क्षेत्र के कुशवाहा अड्डा बाजार से घरेलू सामानों की खरीदारी कर बाइक से घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में घोसकपुर से कुशहा अड्डा बजार जाने वाली सड़क पर पनदही बहियार के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने बाइक सवार पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.
घटना की जांच की जा रही है- थानाध्यक्ष
इस गोलीबारी की घटना में दशरथ शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दशरथ के भतीजा टुनटुन शर्मा बुरी तरह से घायल हो गया. घायल टुनटुन को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलामनगर में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस इस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है. इस मामले को लेकर फुलौत ओपी के थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: रेल रोको मामले में गिरिराज सिंह समेत 23 आरोपी बरी, सबूतों के अभाव में कोर्ट ने सुनाया फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)