नालंदा: जिले के सिलाव थाना अंतर्गत बाजार इलाके में गुरुवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने पुआल व्यवसायी पर अंधाधुंध फायरिंग (Firing in Nalanda) कर दी, जिससे तीन गोलियां लगने से व्यवसायी जख्मी हो गया. गोली की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास करने लगें हालांकि, बाइक सवार बदमाश तेज गति से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई
पीड़ित के रिश्तदारों ने बताया कि युवक सिलाव में व्यवसाय करता था. गुरुवार देर शाम वह घर लौट रहा था. इस दौरान से घर से कुछ कदम की दूरी पर पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में युवक को तीन गोली लग गई और युवक जख्मी होकर मौके पर ही गिर गया. गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इस मामले में पीड़ित के परिजन कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस घटना को लेकर सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पुलिस को गोलीबारी की सूचना मिली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. जख्मी व्यक्ति को तीन गोली लगी है गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है. बेहतर इलाज के लिए घायल व्यक्ति को पटना रेफर कर दिया गया है. परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है. परिवार वालों ने बताया कि किसी से कोई विवाद नहीं है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Yatra: सीएम की यात्रा शुरू, RJD का सपोर्ट तो बीजेपी कस रही तंज, शिवानंद को नीतीश की सेहत की चिंता