मुजफ्फरपुरः बेखौफ अपराधियों की वजह से मुजफ्फरपुर के लोग इन दिनों दहशत में हैं. बीते गुरुवार को ही दिनदहाड़े एसबीआई से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. रात होते ही अपराधियों ने लूट के दौरान एक ठेकेदार के बेटे को गोली मार दी. आनन-फानन में इलाज के लिए युवक को भर्ती कराया गया है.


एसकेएमसीएच में युवक की हालत बनी गंभीर


गुरुवार की देर रात अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी फोरलेन एनएच-57 के पास इस घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. गोली लगने वाले युवक की पहचान ठेकेदार दिलीप चौधरी के 21 वर्षिय बेटे कृष्णनंदन कुमार के रूप में की गई है. लूट के दौरान कई राउंड गोलीबारी की बात सामने आ रही है. हालांकि युवक को सीने में बाईं तरफ एक गोली लगी है. परिजनों ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.


घटना की सूचना मिलने के बाद नगर डीएसपी रामनरेश पासवान और अहियापुर के थाना प्रभारी सुनील कुमार रजक मौके पर पहुंचे और पूछताछ की. बताया जाता है कि गोली मारने के बाद से सभी अपराधी अहियापुर की तरफ भाग गए. इस मामले में पुलिस ने कहा कि युवक के होश में आने के बाद उसका बयान लिया जाएगा. घटनास्थल से उसकी बाइक बरामद की गई है. मामला दर्ज होने के बाद बाद आगे घटना के संबंध में जांच की जाएगी.


बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम


घटना को लेकर बोचहां थाना क्षेत्र के सर्फुद्दीनपुर निवासी ठेकेदार दिलीप चौधरी ने बताया कि उनकी साली के नवजात बच्चे की तबीयत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. रात में उसका पुत्र खाना लेकर अस्पताल आया था. इसी क्रम में बाइक से घर लौटने के दौरान बखरी फोरलेन पर पहुंचते ही पीछे से ओवरटेक करके बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसके बेटे को गोली मार दी.


घायल युवक के साथ में आ रहे उसके मित्र ने बताया कि पंप पर तेल लेकर निकलते ही अपराधी पीछा करने लगे थे. बखरी फोरलेन से आगे निकलते ही अपराधियों ने गोली मार दी. इस दौरान कई राउंड गोलीबारी की गई.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: मोदी कैबिनेट के विस्तार के बाद बंद कमरे में मिले ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा, कयास शुरू


गोपालगंजः बड़ी कंपनी का टैग लगाकर बेचते थे नकली कीटनाशक, छापेमारी के बाद लाखों रुपये की दवा मिली