(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Crime: आरा में अपराधी बेलगाम, दिनदहाड़े गोली मारकर की बुजुर्ग महिला की हत्या
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिल कुमार और दारोगा मनिंदर कुमार ने मृतका के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया.
आरा: बिहार के आरा जिले में मंगलवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत बखरिया गांव के पास की है. मिली जानकारी अनुसार बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने ऑटो सवार बुजुर्ग महिला को सिर के पिछले हिस्से में गोली मारी और फिर फरार हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोग महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाने लगे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि मृतका मूल रूप से बड़हरा थाना क्षेत्र के बिंदगावां गांव निवासी स्व.भुवनेश्वर सिंह की 60 साल की पत्नी कलावती देवी है. वह वर्तमान में कई सालों से झारखंड के जमशेदपुर (टाटा) स्थित गोविंदपुर में अपना मकान बनाकर रहती हैं.
कलावती देवी के बेटे भीम प्रताप सिंह ने बताया कि वो अपनी मां, बेटी और भतीजी के साथ कल जमशेदपुर टाटा स्थित गोविंदपुर से आरा के लिए चले थे. मंगलवार की सुबह वे आरा स्टेशन उतरे. इसके बाद स्टेशन रोड स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां मुलाकात करने गए. मुलाकात के बाद वो ऑटो रिजर्व करके मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव अपनी बहन आशा देवी के घर जा रहे थे.
रास्ते में ही महिला की हुई मौत
इसी बीच बखरिया गांव के पास ऑटो ने एक बाइक सवार को ओवरटेक किया, जिसके बाद उक्त बाइक सवार ने ऑटो को ओवरटेक किया और ऑटो रुक गई. तभी बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गई. इस घटना के बाद उन्हें इलाज इलाज सदर अस्पताल लाया गया था, तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
हालांकि, महिला की हत्या क्यों की गई, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिल कुमार और दारोगा मनिंदर कुमार ने मृतका के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़ें -
मोदी कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट के बीच RJD का CM नीतीश पर हमला, विधायक ने दिया विवादित बयान
पटनाः दानापुर रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर आग लगने से मची अफरातफरी, लाखों के सामान जले