अररिया: बिहार के अररिया जिले के हड़ियाबाड़ा में दुकान में सोये किराना दुकानदार की अज्ञात अपराधियों ने बीती रात हत्या कर दी. बता दें कि मृतक बीरेन्द्र यादव अपने घर के आगे किराना का दुकान चलाता था और रात में दुकान में ही हुआ था. इसी दौरान अपराधियों ने मारपीट करते हुए उसकी हत्या कर दी.
घटना की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार समेत आरएस थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई दिनेश यादव पुलिसकर्मियों के साथ बुधवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया.
इधर, घटना के बाद मौके पर इकट्ठा हर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि, एसडीपीओ और थाना पुलिस के साथ ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हो गया.
तीन महीने पहले हुई थी शादी
बता दें कि मृतक बीरेन्द्र यादव श्रीलाल यादव का बेटा था और हड़िया चौक से पश्चिम यादव टोला स्थित मकान में ही बने दुकान में किराना का दुकान संचालित करता था. तीन महीने पहले उसकी शादी हुई थी. इसी क्रम में बीती रात उसकी हत्या कर दी गई. सुबह ग्रामीणों को किराना दुकानदार की हत्या दुकान के अंदर में ही किए जाने की जानकारी मिली, जिसके बाद मुखिया प्रतिनिधि समेत ग्रामीण उनके घर पर पहुंचे और आरएस थाना पुलिस के साथ एसडीपीओ को जानकारी दी.
घटना के पीछे आपसी रंजिश
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ पुष्कर कुमार और आरएस थाना की पुलिस ने घटना की बारीकी से जांच करते हुए कई साक्ष्य इकट्ठा किए. एसडीपीओ ने घटना के पीछे प्रथमदृष्टया आपसी रंजिश का कारण बताया. लेकिन पुलिस के अन्य वैज्ञानिक तकनीकों का सहारा लेते हुए मामले का सफल उद्भेदन करने का दावा एसडीपीओ ने किया है.
यह भी पढ़ें -
आंखों का इलाज कराने दिल्ली गए नीतीश कुमार पर रोहिणी आचार्य का तंज, कहा- छोड़ दीजिए कुर्सी
हाजीपुर: जलजमाव ने शहर की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, घरों में घुसा बारिश का पानी, आम जनजीवन अस्त-व्यस्त