जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में पुरानी अदावत में युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को गांव के बधार में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. घटना काको थाना क्षेत्र के भेलू बिगहा गांव की है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल में जुटी है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक रविन्द्र उर्फ गुलजार यादव चेन्नई में रहकर काम करता था और वह होली मनाने के लिए दो दिनों पूर्व अपने घर आया था.


अपराधियों ने फोन कर बुलाया बाहर 


इसी क्रम में गुरुवार की देर शाम किसी ने फोन कर उसे घर से बुलाया. बुलाने पर वो गया, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. रात होने पर परिजनों ने उससे मोबाइल पर संपर्क साधने की कोशिश लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था, जिसके बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. सुबह होने पर ग्रामीणों की नजर बधार में पड़े उसके शव पर पड़ी तो उन्होंने परिजनों को जानकारी दी. परिजन शव को देखते ही चीख मारकर रोने लगे. वहीं, इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. 


Jehanabad News: मारपीट में घायल होने पर अस्पताल में हुए थे भर्ती, इलाज के बीच ही दोबारा शुरू हो गई बहस, फिर...


क्या कहते हैं एसडीपीओ


इधर, घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि युवक को फोन कर किसी ने घर से बुलाया और फिर हत्या कर दी. पुरानी अदावत के चलते हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. 


यह भी पढ़ें -


बिहार की 'लट्ठमार' पुलिस! छापेमारी के दौरान महिला ने बनाया Video तो चलाई लाठी, कहा- ये क्या...


The Kashmir Files मूवी के बिहार में टैक्स फ्री होने पर सुशील मोदी ने दिया रिएक्शन, पढ़ें क्या कहा