Bihar Crime: पटना में दिनदहाड़े 41 लाख की लूट, पूर्व मंत्री के स्टाफ से फिल्मी स्टाइल में पैसे लेकर भागे अपराधी
सिटी एसपी अंबरीश राहुल ने कहा कि वादी ने 41 लाख के लूट की बात कही है. फायरिंग नहीं हुई है. लगातार पेट्रोलिंग के बावजूद ये घटना हुई है, लेकिन हम जल्द ही इसका खुलासा कर लेंगे.
पटना: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या व लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को अपराधियों ने प्रदेश की राजधानी पटना में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. यहां अपराधियों ने दिनदहाड़े 41 लाख की लूट को अंजाम दिया और फिर बड़े आराम से फरार हो गए. मिली जानकारी अनुसार अपराधियों ने पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के अटल पथ पर पूर्व मंत्री वीणा शाही के कंपनी के स्टाफ से 41 लाख की लूट की है.
फिल्मी स्टाइल में लूटे पैसे
घटना के संबंध में स्टॉफ ने बताया कि छह की संख्या में अपराधियों ने पहले तो गाड़ी को घेर लिया और फिर मारपीट कर हथियार के बल पर 41 लूटकर फरार हो गए. इधर, दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद आसपास अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी अंबरीश राहुल घटनास्थल पर पहुंचे और बताया कि 41 लाख के लूट की घटना हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है.
सिटी एसपी ने किया ये दावा
उन्होंने बताया कि महिंद्रा की कार से तीन लोग पैसे लेकर आ रहे थे. इसी दौरान अटल पथ पर चढ़ते वक्त तीन बाइक पर सवार कुल छह लोगों ने उन्हें घेर लिया. फिर पिस्टल दिखाकर सभी को उतारा. कार में दो बैग में पैसे रखे हुए थे, जिसे उन्होंने लूट लिया. वादी ने 41 लाख के लूट की बात कही है. फायरिंग नहीं हुई है. लगातार पेट्रोलिंग के बावजूद ये घटना हुई है, लेकिन हम जल्द ही इसका खुलासा कर लेंगे.
यह भी पढ़ें -
Bihar Panchayat Chunav: पुरुषों से अधिक महिलाओं में दिखा उत्साह, अलग-अलग तस्वीरों से देखें नजारा