पटनाः बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. छोटे जगहों की तो बात ही छोड़ दें, राजधानी पटना में भी दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला पटना के पत्रकारनगर के कैलाशपुरी स्थित एक ज्वेलरी दुकान का है जहां बीते बुधवार को अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. छह की संख्या में आए अपराधी लूटपाट करने के बाद आराम से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पत्रकारनगर और कंकड़बाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
बताया जाता है कि दुकान में घुसते ही अपराधियों ने दुकानदार राकेश कुमार वर्मा की पिटाई कर कनपटी पर बंदूक तान दी. वहीं, बगल के कमरे में मौजूद उनकी पत्नी और सात साल के बेटे पर भी बंदूक तान दी. सबको बंधक बनाने के बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. करीब सौ ग्राम सोना सहित छह लाख की ज्वेलरी व तीस हजार नकद लूटने की बात कही जा रही है.
दुकान के आसपास की देखी जा रही फुटेज
घटना के थोड़ी देर बाद ही सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार और एएसपी संदीप सिंह भी पहुंचे. पुलिस दुकान के मालिक से पूछताछ की. दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है. एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि अपराधियों की संख्या कितनी थी, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. करीब सौ ग्राम सोना लूट की सूचना है. दुकानदार के अनुसार अपराधियों की संख्या छह बताई जा रही है.
बाली दिखाने के लिए कहकर सटा दी बंदूक
दुकानदार राकेश कुमार ने बताया कि उनके अपने ही मकान के पहले तल्ले पर आभूषण की दुकान है. घटना दोपहर करीब तीन बजे की है. दुकान में कोई स्टाफ और ग्राहक नहीं था. तभी दो युवक आए और दोनों ने कान की बाली दिखाने के लिए कहा. वह कान की बाली निकालने के लिए कुर्सी से उठने वाले थे कि एक अपराधी ने बंदूक निकालकर कनपटी पर सटा दी. बोलने लगे कि जो भी सोना और कैश रखे हो सब बाहर निकालो. इसके बाद चार और अपराधी हाथ में पिस्टल लेकर दुकान में घुसे. पत्नी और बेटे को भी बंधक बना लिया. लूटपाट के दौरान एक अपराधी की नजर कैमरे पर पड़ी. अपराधी गोली मारने की धमकी देते हुए पूछने लगे कि कैमरे का डीवीआर कहां है? उन्होंने डर से बता दिया.
यह भी पढ़ें-