Bihar Crime: सिवान में बेखौफ हुए अपराधी, दिनदहाड़े हथियार के बल पर CSP संचालक से लूटे लाखों रुपये
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस से जब घटना के संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की गई, तो पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचती नजर आई. उन्होंने केवल इतना ही कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सिवान: बिहार में लागू लॉकडाउन के बीच अपराधी 'अनलॉक' हो गए हैं. पुलिस को नियमों का पालन कराने में व्यस्त देखकर अपराधी आएदिन हत्या-लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को अपराधियों ने फिर एक बार पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े सीएसपी संचालक के साथ हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.
पैसे लेकर सीएसपी जा रहा था पीड़ित
मिली जानकारी अनुसार जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर स्थित शनिचरा स्थान के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 3 लाख 94 हजार रुपए लूट लिए. बता दें कि सीएसपी संचालक सरोज यादव महाराजगंज स्थित एसबीआई बैंक से रुपए लेकर अपने सीएसपी जा रहा था.
पांच की संख्या में आए थे अपराधी
इसी बीच तीन बाइकों पर सवार पांच अपराधियों ने पीछा करते हुए सीएसपी संचालक को घेर लिया. फिर बंदूक की नोक पर रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. घटना की जानकारी पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस से जब घटना के संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की गई, तो पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचती नजर आई. उन्होंने केवल इतना ही कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
Maharani Web Series: 'महारानी' के राबड़ी कनेक्शन से खफा हैं रोहिणी अचार्या, ट्वीट कर कही ये बात
'साइकिल गर्ल' ज्योति के पिता की हार्ट अटैक से मौत, 10 दिनों पहले चाचा को दी थी मुखाग्नि