Bihar Crime: अपराधियों ने धारदार हथियार से गोदकर की युवती की हत्या, नदी में फेंकी लाश
नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. सिर पर लगे जख्म से यह प्रतीत होता है कि किसी नुकीले या धारदार हथियार से गोदकर हत्या की है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में शनिवार को अपराधियों ने युवती की धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के बभना गांव की है. दरअसल, उक्त गांव में दरधा नदी से तकरीबन 20 साल की युवती का शव बरामद किया गया. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवती के सिर को धारदार हथियार से गोदकर उसकी हत्या की है. नदी में शव देखने के बाद लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने घटना की पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने लाश को निकाला बाहर
दरअसल, शनिवार को बभना गांव के पास दरधा नदी में स्थानीय लोगों ने युवती की लाश पानी में बहता हुआ देखा. लाश देखते ही लोग सकते में आ गए. उन्होंने टाउन थाने की पुलिस घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती की लाश को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
लाश की नहीं हो पाई पहचान
इधर, युवती की लाश को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कोई हत्या की बात कह रहा, तो पूरे मामले को ऑनर किलिंग से जोड़कर देख रहा. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. लाश की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.
थानाध्यक्ष ने कही ये बात
घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. सिर पर लगे जख्म से यह प्रतीत होता है कि किसी नुकीले या धारदार हथियार से गोदकर हत्या की है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. फिलहाल पहचान के लिए शव को सुरक्षित रखा गया है. पुलिस ऑनर किलिंग सहित सभी ऐंगल को ध्यान में रखकर घटना की जांच कर रही है. बकौल थानाध्यक्ष मृतका की पहचान होते ही मौत के पीछे के सही कारणों का पता चल जाएगा.
यह भी पढ़ें -
अजब-गजबः बिहार में एक युवक ने कर ली किन्नर से शादी, एक साल पहले नाच प्रोग्राम में हुआ था प्यार
Bihar LJP Conflict: चिराग बोले- बीजेपी तय करे ‘मैं या फिर नीतीश कुमार’, तेजस्वी को बताया छोटा भाई