Siwan Crime: सीवान में बदमाशों ने पत्रकार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, तीसरी बार हुई मारने की कोशिश
Bihar News: मामला महाराजगंज का है. पत्रकार राजेश अनल जब बाजार से घर लौट रहे थे, इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
सीवान: जिले के महाराजगंज में शनिवार को पत्रकार राजेश अनल को बदमाशों ने गोली मारकर (Journalist Attack) घायल कर दिया. राजेश अनल पर यह तीसरी बार हमला हुआ है, जिसमें वो बाल-बाल बच गए हैं. वहीं, घायल अवस्था में राजेश अनल को सिवान के सदर अस्पताल (Siwan Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके पर एसपी शैलेश कुमार पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
बदमाशों में मारी दो गोली
पत्रकार राजेश अनल को बदमाशों ने दो गोली मारी है. घटना के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. वहीं, राजेश अनल को पहली बार 2002 में गोली मारी गई थी. दूसरी घटना लगभग 3 साल पहले महावीरी मेले के दौरान बदमाशों ने चाकू मारी थी और तीसरी घटना आज की है. बताया जा रहा है कि देर शाम पत्रकार राजेश अनल जब बाजार से अपने घर वापस लौट रहे थे, इस दौरान महाराजगंज सहारा बैंक मोहन बाजार के पास बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से राजेश अनल पर गोली चला दी. ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए ,जिसमें राजेश अनल घायल हो गए.
क्या कहते हैं एसपी
इस घटना के बाद सिवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा सिवान के सदर अस्पताल में पहुंचे और घायल पत्रकार राजेश अनल से हाल चाल जाना. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. वहीं, इस घटना के बाद पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ने कहा कि जब से एसपी शैलेश कुमार सिन्हा सिवान में पदभार ग्रहण किए हैं तब से ही यहां अपराध चरम सीमा पर है. नीतीश कुमार से मांग करते हैं कि एसपी शैलेश कुमार सिन्हा का यहां से तबादला कर दिया जाए.
ये भी पढ़ें: PFI: एनआईए ने ‘गजवा-ए-हिंद’ मामले में एक आरोपी के खिलाफ चार्जशीट की दायर, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का है आरोप