पटनाः मालसलामी थाना क्षेत्र के जलकद्दर बाग मोड़ पर रविवार की देर रात करीब 10:30 बजे घात लगाकर बैठे अपराधियों ने मारुफगंज के मसाला एवं जड़ी बूटी बेचने वाले व्यवसायी दिनेश भदानी को गोली मार दी. इस दौरान उनसे रुपयों से भड़ा बैग लेकर फरार हो गए. देर रात पीड़ित दिनेश भदानी तगादा कर घर आ रहे थे तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने गली के थोड़ी दूर पर घेर लिया. दिनेश जब तक कुछ समझ पाते तब तक अपराधी बंदूक दिखाकर रुपयों से भरा बैग छीनने लगे. व्यवसायी ने विरोध किया तो अपराधियों ने पैर में गोली मार दी.
घटना के बाद दिनेश ने इसकी जानकारी अपने परिवार को दी. इसके बाद मौके पर भीड़ लग गई. दिनेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए राजा बाजार स्थित एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिनेश ने बताया कि वो खगड़िया से तगादा कर रात में 15 लाख रुपये लेकर घर आ रहे थे. इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है.
जल्द ही अपराधी होंगे गिरफ्तार
घटना के बाद एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने सिटी एसपी पूर्वी के नेतृत्व में टीम गठित किया है. पुलिस की टीम आसपास के सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाल रही है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही लुटेरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. बता दें कि तीन महीने पहले भी मारूफगंज मंडी के सिगरेट एंव पान मसाला व्यवसायी को गोली मारी गई थी. उनसे भी 15 लाख रुपये लूटे गए थे. हालांकि पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया था. अब तीन महीने बाद फिर उसी तरह से घटना को अंजाम दिया गया है.