Bihar Crime: समस्तीपुर में सीएसपी संचालक से लूट, 50 हजार और लैपटॉप छीनकर अपराधियों ने मारी 4 गोलियां
Samstipur News: बुधवार को वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुंनडहिया गाछी के पास अपराधियों ने सीएसपी संचालक पर हमला किया. गंभीर हालत में उनको अस्पताल ले जाया गया है.
समस्तीपुर: जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुंनडहिया गाछी के पास अपराधियों ने लूटपाट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. बुधवार की दोपहर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने फिनो बैंक के सीएसपी संचालक को गोली मारते हुए 50 हजार रुपये और लैपटॉप लूट ली. गोली चलने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में घायल सीएसपी संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घर जाने के दौरान हमला और लूटपाट
घटना उस समय हुई जब सीएसपी संचालक वारिसनगर के गोही गांव से खानपुर रतन चौक जा रहे थे. बदमाशों ने उनके दोनों पैर में चार गोली मारी है. गोली की आवाज पर जुटे लोगों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए वारिसनगर पीएचसी लाया. वहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि सीएसपी संचालक शशिकांत कुमार अपनी बाइक से खानपुर जा रहे थे तभी अटैक हुआ.
पहले से घात लगाकर बैठे थे अपराधी
शशिकांत कुमार के घर जाने के दौरान पूर्व से घात लगाए दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने कुंनडहिया चौर के पास उन्हें घेर लिया. बदमाशों ने पहले सीएसपी संचालक से रुपये की मांग की. जब शशिकांत ने रुपये देने से इनकार किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ उनके पैर पर चार गोली मारी और बुरी तरह से जख्मी कर दिया.
इसके बाद बदमाश उनके जेब से पैसे और लैपटॉप लेकर पूरब दिशा की ओर फरार हो गए. इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: नालंदा में किशोर की धारदार हथियार से हत्या, पड़ोसी के बरामदे से मिला शव, दाहिना हाथ भी था टूटा