Bihar Crime: प्रेम प्रसंग में खूनी खेल, अपराधियों ने दिनदहाड़े पिता-पुत्र को मारी गोली, ग्रामीणों ने किया हंगामा
गोलीकांड को अंजाम देकर भाग रहे पांच अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.पुलिस हिरासत में लिए गए अपराधियों से पूछताछ कर रही है.
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी एक के बाद एक हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के तेघड़ा पंचायत के सौरा गांव का है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े पिता-पुत्र को गोली मार दी. गोलीबारी की इस घटना में पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पिता को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वो जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं.
बाइक पर सवार होकर आए थे अपराधी
इधर, अपराध की घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, घटना से नाराज होकर बवाल काटने लगे. आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की दो बाइक को आग के हवाले कर दिया. बता दें कि सोमवार की सुबह बाइक पर सवार होकर आए पांच अपराधियों ने सौरा गांव निवासी सरोज यादव और उसके पिता को गोली मार दी, जिसमें सरोज की मौत हो गई.
प्रेम प्रसंग की बात आ रही है सामने
ग्रामीणों की मानें तो गोली कांड के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला है. ग्रामीणों के अनुसार गांव के ही किसी युवक का दूसरे गांव की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन ये बात युवती के घर वालों को रास नहीं आई. ऐसे में उन्होंने प्रेमी को मरवाने के लिए पेशेवर अपराधियों को सुपारी दी थी. लेकिन अपराधियों ने युवक के पहचान में गलती कर दी और सरोज यादव व उसके पिता को गोली मार दी.
सतर्कता बरत सही पुलिस
इधर, गोलीकांड को अंजाम देकर भाग रहे पांच अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस हिरासत में लिए गए अपराधियों से पूछताछ कर रही है. वहीं, गोलीकांड के कारण ग्रामीणों में आक्रोश को देखते हुए पुलिस की ओर से हर तरह की सतर्कता बरती जा रही है.
यह भी पढ़ें -
ISI के आतंकी पकड़े जाने के बाद बिहार में अलर्ट, 13 जिलों के एसपी व रेल पुलिस को सख्त निर्देश