गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाने के विक्रमपुर टोला बोकवा में सोमवार की देर रात डकैती का विरोध करने पर गृहस्वामी को बदमाशों ने गोली मार दी. घायल गृहस्वामी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक देख बेहतर इलाज के लिए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोपालपुर थाने की पुलिस ने घटना की जांच करने के बाद अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी.


चार की संख्या में आए थे बदमाश 


बताया जाता है कि विक्रमपुर टोला बोकवा निवासी संजय यादव के घर में रात के करीब 11.10 बजे चार की संख्या में अपराधी घुसे. एक-एक कमरे की तलाशी लेकर आभूषण, अटैची, तीन मोबाइल, एक लाख रुपये नगद लेकर वे भागने लगे. इस दौरान आंगन में सो रहे गृहस्वामी की नींद खुली. संजय यादव ने डकैती कर भाग रहे बदमाशों में से एक को पकड़ लिया. 


सहयोगी को धारते देख उसके साथ आए अन्य अपराधियों ने संजय को गोली मार दी. गर्दन के पास गोली लगने से गृहस्वामी घायल हो गया. उधर, अपराधी आभूषण, पैसा लूटकर फरार हो गए. थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने बताया कि घायल और उसके परिजनों की ओर से लिखित शिकायत नहीं की गई है. फिलहाल पुलिस घायल और परिजनों के लिखित बयान का इंतजार कर रही है.


बयान दर्ज करने गोरखपुर गई पुलिस 


पुलिस के एक पदाधिकारी को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में घायल का फर्द बयान लेने के लिए भेजा जा रहा है. फर्द बयान दर्ज होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में कुछ संदिग्धों की पहचान की गई है. जल्द ही इस कांड का उद्भेदन कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


वारदात के बाद इलाके में दहशत


विक्रमपुर टोला बोकवा में वारदात के बाद दहशत है. गांव के लोग इस वारदात से सहमे हुए हैं. मंगलवार की सुबह संजय यादव के घर पर पहुंचे लोगों ने परिजनों से घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों ने जांच के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारियों से अपराधियों की गिरफ्तारी करने और पुलिस की गश्ती बढ़ाने की मांग की.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: जनसंख्या नियंत्रण कानून पर पप्पू यादव ने कसा तंज, ‘सरकार चलाने में फेल तो वोट के लिए खेल’


Bihar Politics: जनसंख्या नियंत्रण पर बिहार NDA में घमासान! रेणु देवी के बाद गिरिराज सिंह ने CM नीतीश को घेरा