पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आएदिन हत्या, गोलीबारी व लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के रूपौली के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के मालपुर का है, जहां जमीन विवाद में अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. घायल युवक को आननफानन में इलाज के लिए पुर्णिया सदर अस्पताल लाया गया, जहां स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने युवक को इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.
तीन साल से चल रहा था विवाद
घायल युवक की पहचान चक्रधारी मिस्त्री के बेटे संजीत कुमार के रूप में हुई है. घायल के पिता चक्रधारी मिस्त्री ने बताया कि बीते तीन सालों से घनश्याम मंडल से जमीन विवाद चल रहा है. इस बीच पीड़ित सोमवार को घर से कुछ ही दूरी पर बसहा जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे घनश्याम मंडल के बेटे शंभू मंडल, आंनद मंडल और चुनचुन कुमार ने घटना अंजाम दिया.
पीड़ित के पिता की मानें तो बसहा से कुछ ही दूरी पर तीनों ने अंधाधुन गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस दौरान युवक को दो गोली लगी, जिसमें एक गोली पेट में और दूसरी गोली पीठ में लगी है. गोली लगने के बाद युवक जान बचाने के लिए भागने लगा. ऐसे में तीनों युवकों द्वारा दौड़ा-दौड़ाकर गोली दागनी शुरू कर दी गई. हालांकि, युवक किसी तरह जान बचाकर भागने मे सफल रहा.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित ने किसी तरह घटना की जानकारी परिजनों को दी. जानकारी पाकर परिजन आवाक रह गए. उन्होंने तुरंत घटना की सूचना मोहनपुर ओपी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई. फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: मांझी ने नीतीश कुमार की सुर में मिलाया सुर, कहा- पेगासस मामले की जांच करा लेनी चाहिए
बिहार: शराब तस्करों को अधिकारियों का 'सहारा', पहले तस्करी करते हुए करते हैं गिरफ्तार, फिर...