आराः भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवानिया गांव स्थित बगीचे में शनिवार की शाम घर से बुलाकर एक युवक को गोली मार दी. युवक को गर्दन के पिछले हिस्से में गोली मारी गई है. घटना के बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. जख्मी युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार है.


घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की शाम सुनील कुमार जब अपने घर में था तभी उसके मोबाइल पर फोन कर गांव में ही स्थित बगीचे में बुलाया गया. जहां हथियारबंद बदमाशों द्वारा उसे गोली मार दी गई. हालांकि युवक को गोली क्यों और किसने मारी इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है. इधर इलाज कर रहे चिकित्सक सर्जन डॉ. विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को गर्दन के पिछले हिस्से में गोली मारी गई थी. गोली बाएं साइड छाती में फंसी थी. ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है.


यह भी पढ़ें-  Bihar Politics: ललन सिंह ने फिर RJD को बताया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, लालू और राबड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान


मामले की जांच में जुटी पुलिस


चिकित्सक सर्जन डॉ. विकास सिंह ने बताया कि गोली लगने से युवक का खून काफी बह गया था. अभी जख्मी युवक की स्थिति स्थिर है. बावजूद इसके अभी उसे 72 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. इसके बाद उसे डिस्चार्ज किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.



यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के इस जिले में आज भी चलती है 'चवन्नी और अठन्नी’, लोग खरीदते हैं मौत का सामान, जानें क्या है पूरा मामला