समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. बेखौफ अपराधी आएदिन हत्या-गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना जिले हलई ओपी क्षेत्र के तीसवारा गांव की है, जहां बुधवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने चाचा-भतीजे को गोली मारकर घायल कर दिया. मिली जानकारी अनुसार पांच की संख्या में आए अपराधियों ने घर के दरवाजे पर बैठे चाचा-भतीजे पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं और फिर फरार हो गए.


गंभीर हालत में पटना रेफर


ग्रामीणों और परिजनों के सहयोग से आनन-फानन दोनों को समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि गांव में ही किसी विवाद को लेकर पंचायत हुई थी,  उसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, घटना में जख्मी हुए युवक ने बताया कि हमला करने वालों में गांव के भी दो लोग शामिल हैं.


घटना की जांच में जुटी पुलिस


फिलहाल, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटना के सभी बिंदुओं पर पड़ताल शुरू कर दी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. बहरहाल, जिस तरह से जिला में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है, ऐसा लगता है कि अपराधियों के बीच से पुलिस का इकबाल धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. ऐसे में अब ये देखने है कि पुलिस कैसे अपराधियों पर नकेल कसती है.


यह भी पढ़ें -


बिहारः ‘गंगाजल’ के अजय देवगन के रूप में दिखे भागलपुर के ASP, पुलिसकर्मियों की लगाई ‘क्लास’; पिस्टल लहराई


बिहारः जहानाबाद के मखदुमपुर में देखते-देखते धराशायी हुआ तीन मंजिला मकान, देखें LIVE VIDEO