Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एटीएम को बनाया निशाना, मशीन काटकर ले भागे 20 लाख रुपये
सदर थाना अध्यक्ष सत्येन्द्र मिश्रा ने बताया कि फोन पर सूचना मिली है कि कच्ची पक्की में एटीएम काटकर पैसे लूट लिए गए हैं. जब सफाई कर्मी सुबह आया तब मामले की जानकारी मिली.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने एटीएम को निशाना बनाया. अपराधी एटीएम मशीन काटकर लाखों रुपए ले उड़े. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना रविवार अहले सुबह की है. रविवार को जब सफाईकर्मी एटीएम की सफाई करने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एटीएम मशीन क्षतिग्रस्त है. ऐसे में उन्होंने इसकी सूचना एटीएम सुपरवाइजर को दी, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
20 लाख रुपये ले भागे बदमाश
घटना के संबंध में एटीएम सुपरवाइजर विवेक सिंह ने बताया कि आज सुबह जब सफाई करने वाला लड़का आया, तब मामले की जानकारी मिली. उसके बाद सदर थानाध्यक्ष को फोन करके मामले की सूचना दी गई. एटीएम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हुआ है. एटीएम में करीब 20 लाख रुपये कैश थे, जिसे लूट लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
सुरक्षा एजेंसी पर लगाया आरोप
इधर, इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष सत्येन्द्र मिश्रा ने बताया कि फोन पर सूचना मिली है कि कच्ची पक्की में एटीएम काटकर पैसे लूट लिए गए हैं. जब सफाई कर्मी सुबह आया तब मामले की जानकारी मिली. वहीं, उन्होंने एटीएम की सुरक्षा कंपनी के ऊपर भी सुरक्षा में कमी का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. हालांकि मामले की छानबीन की जा रही है.
ज्ञात हो कि हर एटीएम में सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाती है. मगर घटना के वक्त एटीएम की सुरक्षा में तैनात गार्ड नदारद था. हालांकि, पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें -
Bihar: जीत की खुशी में डीजे बजा रहे थे मुखिया समर्थक, पुलिस ने रोका तो दौड़ा-दौड़ाकर की पिटाई