Bihar Crime: सीवान में स्वर्ण आभूषण की दुकान में करोड़ों की लूट, अपराधियों ने व्यवसायी को भी मारी गोली
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, नगर थाना पुलिस और सराय ओपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की खंगाल रही हैं.
सीवान: बिहार के सीवान जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आएदिन हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के कसेरा टोली की है, जहां अपराधियों ने स्वर्ण आभूषण की दुकान में करोड़ों की लूट को अंजाम दिया है. वहीं, विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसायी को गोली भी मारी है. गोली लगने की वजह से स्वर्ण व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा व्यवसायी
स्थानीय लोगों की मदद से घायल स्वर्ण व्यवसायी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की मानें तो उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घायल स्वर्ण व्यवसायी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सोनार टोली निवासी सुभाष प्रसाद के रूप में हुई है. घटना के बाद सभी अपराधी फरार हो गए हैं.
बताया जाता है कि चार बाइक पर सवार होकर आठ की संख्या में अपराधी आभूषण की दुकान में पहुंचे और करोड़ों की ज्वेलरी लूट कर चंपत हो गए. लूटने के क्रम में विरोध करने पर अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी. गोली लगने के बाद दुकान के अन्य कर्मी दहशत में आ गए.
जाते-जाते छीन ली गले की भी चेन
घायल सुभाष प्रसाद के पुत्र और होटल सफायर इन के मालिक रूपेश कुमार ने बताया कि वो और उनके पिता दुकान पर बैठे थे. तभी आठ की संख्या में अपराधी आए और दुकान में घुस कर लूटपाट करने लगे. रूपेश कुमार ने बताया कि अपराधियों ने पूरी दुकान लूट ली. साथ ही उनके गले की सोने की चेन भी छीन ली. वहीं, भागने के क्रम में उनके पिता के पैर में गोली मार दी.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, नगर थाना पुलिस और सराय ओपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की खंगाल रही है. वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और अन्य व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है. वे जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
ISI के आतंकी पकड़े जाने के बाद बिहार में अलर्ट, 13 जिलों के एसपी व रेल पुलिस को सख्त निर्देश