Bihar Crime: बीते साल बेटी की जहर खाकर हुई मौत, अब बेटे का भी मर्डर, भागलपुर में युवक को फोन कर बुलाया, रेत दिया गला
Bhagalpur Murder: मां रंजू देवी और भाई राजन ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले भाई के फोन पर किसी ने मिलने के लिए मीराचक सरकारी स्कूल के पास बुलाया था. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
भागलपुर: शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के मीराचक में गुरुवार की देर रात 21 वर्षीय अक्षय कुमार की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई. अचेत अवस्था में पड़े अक्षय को परिजन मायागंज अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं मुख्य आरोपी अभी फरार है.
फोन आने के बाद किसी से मिलने गया था
मां रंजू देवी और भाई राजन ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले भाई के फोन पर किसी ने मिलने के लिए मीराचक सरकारी स्कूल के पास बुलाया था. इसके बाद भाई घर से अकेले निकल गया था. थोड़ी देर बाद पता चला कि अक्षय को किसी ने मारकर लहूलुहान कर दिया है. मौके पर पहुंच कर किसी तरह उसे मायागंज अस्पताल उपचार के लिए लाया गया. तब तक बहुत देर हो चुकी थी, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अक्षय की बहन की भी जहर खाने से गई थी जान
स्वजनों ने बताया कि दो साल पहले अक्षय जेल से बाहर आया था. मीराचक के कुछ लोगों का नाम लेते हुए कहा कि उन लोगों ने ही भाई को पुरानी दुश्मनी में मौत के घाट उतारा है. मां रंजू देवी ने बताया कि घर के बगल के रहने वाले कुछ लोग बेटे से पुरानी दुश्मनी पाल कर रखे थे. हालांकि मरने से पहले अक्षय थाना में उन लोगों के खिलाफ आवेदन देने की बात कर रहा था. मां ने बताया कि एक साल पहले बेटी को भी किसी ने जहर खिलाकर मार दिया था.
हिरासत में तीन लोग
संजू देवी ने मीराचक के कुछ लोगों का नाम लेते हुए कहा कि बेटे की हत्या उनलोगों ने की है. वहीं अक्षय के भाई ने कहा कि हारो मंडल, गोपाल मंडल, मुनीलाल मंडल को पुलिस ने पकड़ लिया है. मुख्य आरोपी सनीचर मंडल अभी भी फरार है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मीराचक में दहशत का माहौल है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है. औद्योगिक थानाध्यक्ष कौशल भारती ने संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़ें- Watch: छत पर ताबड़तोड़ फायरिंग! नालंदा में दो गुटों की लड़ाई में चलीं गोलियां, परिवार के साथ दबंगों ने फेंके पत्थर