नालंदा: हरनौत थाना क्षेत्र के श्रीचंद पुर गांव में दहेज के लिए विवाहिता की जिंदा जलाकर हत्या कर शव ठिकाना लगाए जाने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने मंगलवार को मायके के परिजन को कॉल कर बताया था कि रंजना छत से गिर गई है. उसका इलाज पटना में चल रहा है. मायके के परिजन पटना पहुंचे तो उन्हें विवाहिता नहीं मिली. बुधवार को पता चला कि उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इधर, पटना के डॉ के पर्ची में हत्या का जिक्र बताया जा रहा.
दामाद समेत आठ पर मामला दर्ज
मृतका राहुल कुमार की पत्नी रंजना है. बुधवार को मोबाइल पर दाह संस्कार और इलाज की पर्ची भेज कर मौत की सूचना दी, डॉक्टर की पर्ची में जिंदा जलने का जिक्र था जिससे हत्या का खुलासा हुआ. एकंगरसराय के करणगंज गांव निवासी मृतका के पिता देवेंद्र ठाकुर ने दामाद समेत नौ पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. पिता ने बताया कि वे लोग वर्तमान में रांची में रहते हैं. पिछले साल जून में उन्होंने बेटी की शादी की थी. कुछ माह के बाद पति व ससुराल वाले दहेज में 80 हजार रुपये की मांग करने लगे. मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर बेटी को मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा था.
डॉ की पर्ची के बाद मामला बना संदिग्ध
मंगलवार को दामाद ने कॉल कर बताया कि बेटी छत से गिर गई है. उसका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है. रिश्तेदार पटना गए तो उन्हें रंजना नहीं मिली. अगले दिन बुधवार को मोबाइल पर डॉक्टर और दाह संस्कार की पर्ची भेज मौत की खबर दी गई. डॉक्टर की पर्ची में जलने का जिक्र था. पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की जिंदा जलाकर हत्या की गई है. साक्ष्य छिपाने की मंशा से शव का दाह संस्कार कर दिया गया. घटना के बाद ससुराल वाले गांव से फरार है.
पुलिस कर रही जांच
हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि पति समेत आठ पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. फिलहाल सभी लोग फरार हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने दाह संस्कार और डॉक्टर की पर्ची व्हाट्सएप पर भेजी थी जिससे खुलासा हुआ कि उसकी हत्या कर जला दिया गया है. पुलिस पर्ची और 10 संस्कार की रसीद को लेकर जांच कर रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा मामला क्या है.